कोविड वैक्सीनेशन को लेकर AIOCD ने पीएम को चिट्ठी लिख की ये मांग


दवा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने अपने कर्मचारियों और परिवार के लोगों को वैक्सीनेशन की वरीयता सूची में शामिल करने की मांग की है।


DeshGaon
इन्दौर Published On :
covid-vaccination-aiocd

इंदौर। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शुरू किए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वारियर व 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वरीयता दी जा रही है।

अब दवा व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने अपने कर्मचारियों और परिवार के लोगों को वैक्सीनेशन की वरीयता सूची में शामिल करने की मांग की है। ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) द्वारा शुक्रवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय को पत्र लिखा गया है।

बता दें कि एसोसिएशन द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को भी नौ नवंबर को पत्र लिखा गया था, जिसमें मांग की गई थी कि फार्मासिस्ट, दवा विक्रेता, सहायक स्टाफ व उनके परिवार के लोगों को टीकाकरण अभियान की वरीयता सूची में शामिल किया जाए।

इस संबंध में संगठन के महासचिव राजीव सिंघल ने बताया कि

कोविड-19 संक्रमण के दौरान जिस तरह डॉक्टर, नर्स व पैरामेडिकल स्टाफ ने अस्पतालों में अपनी सेवाएं दी हैं। उसी तरह दवा विक्रेता भी मैदान में डटे रहे। इस दौरान ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमण के कारण 350 से अधिक दवा विक्रेताओं को भी हमने खोया है। इसके बाद भी दवा विक्रेता अपने कार्य से विमुख नहीं हुए और लगातार काम करते हुए दवाई वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आपको बता दें कि ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) भारत के सभी केमिस्ट्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स का एक सर्वोच्च संगठन है, जिसमें कुल साढ़े आठ लाख के करीब सदस्य शामिल हैं।



Related