बर्ड फ्लूः घबराइए नहीं, ये सावधानियां बरतें और वायरस से सुरक्षित होंगे आप


चिकन या उबला अंडा खाने से बर्ड फ्लू नहीं फैलता है। यह पूरी तरह सुरक्षित बताया जाता है। इस बात का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि अगर संक्रमित पक्षी को ढंग से पकाया जाए, तो उसे खाने से संक्रमण फैलता है।


DeshGaon
सबकी बात Updated On :

भोपाल। बर्ड फ्लू की पुष्टि राज्य में हो चुकी है। कोरोना के संकट काल में फंसे प्रदेश में यह दूसरा वायरस बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में लोगों पर दोहरा संकट नज़र आ रहा है। कोरोना के साथ यह वायरस भी आपकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में इस वायरस के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

क्या है बर्ड फ्लू – 

पक्षियों में होने वाला रोग है बर्ड फ्लू। यह  एच5एन1 वायरस के कारण होता है। यह एक तरह का एन्फ्लूएंज़ा वायरस है। यह वायरस पक्षियों से एक-दूसरे में तेजी से फैलता है।

कितना खतरनाक –

बर्ड फ्लू मनुष्यों में H5N1 वायरस का संक्रमण पहले से संक्रमित जीवित या मरे हुए पक्षियों को छूने या फिर कोरोना वायरस की तरह H5N1-दूषित वातावरण के संपर्क में आने से फैलता है। हालांकि यह वायरस मनुष्यों को बहुत आसानी से संक्रमित नहीं करता है। इस वायरस से मौत की संभावना साठ प्रतिशत तक होती है।

अगर बर्ड फ्लू हो जाए तो कैसे पता चले – 

इंसान को अगर बर्ड फ्लू का संक्रमण हो जाए तो काफी कुछ लक्षण वैसे ही होते हैं जैसे कोरोना वायरस के हमले से बताए जाते हैं। हालांकि इसका असर उतना भयंकर नहीं बताया जाता है। बर्ड फ्लू होने पर सांस लेने में दिक्कत होती है। सिरदर्द के साथ मांसपेशियों में दर्द भी होता है। गले में खराश और कफ के साथ बुखार भी आता है।

संक्रमित हो जाने पर – 

इससे संक्रमित हो जाने पर स्थिति गंभीर भी हो सकती है। ऐसे में अस्पताल और आईसीयू में भी जाना पड़ सकता है। इसे ठीक करने के लिए एंटीवायरल दवा ओसेल्टामिविर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए वैक्सीन भी है, लेकिन जरूरी नहीं आपको मिल ही जाए क्योंकि यह कम मात्रा में उपलब्ध बताई जाती है इसलिए बचाव ही सबसे बेहतर इलाज है।

इस दौरान नॉनवेज खाएं – 

इस दौरान कुछ दिन मांसाहार न करना ठीक बताया जाता है, लेकिन ऐसा भी नहीं है कि अभी चिकन या अंडा खा लेंगे तो आप संक्रमित हो जाएंगे। मांसाहार के दौरान सावधानी बरतनी ज्यादा जरूरी है। जैसे चिकन या अंडा पूरी साफ-सफाई से और अच्छी तरह पका हुआ हो।

विशेषज्ञ मानते हैं कि चिकन या उबला अंडा खाने से बर्ड फ्लू नहीं फैलता है। यह पूरी तरह सुरक्षित बताया जाता है। इस बात का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि अगर संक्रमित पक्षी को ढंग से पकाया जाए, तो उसे खाने से संक्रमण फैलता है।

केंद्रीय पशुधन, डेयरी, पॉल्ट्री व मत्स्य विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी के अनुसार पका हुआ चिकन व उबला अंडा खाने से बर्ड फ्लू नहीं फैलता है। यह पूरी तरह सुरक्षित है।



Related