खंडवा। इंदौर-इच्छापुर रोड पर मोरटक्का के निकट नर्मदा नदी में शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे एक नाव पलट गई। इस नाव पर महू और सनावद के 11 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि डूब रहे लोगों में से नौ लोगों को बचा लिया गया है, जिन्हें उपचार के लिए बड़वाह हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बाकी दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है।
जानकारी के मुताबिक, हिना और जितेंद्र नामक दो लोगों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। खेड़ी घाट में हुए इस नाव हादसे की सूचना के बाद खरगोन और खंडवा जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, नाव में सवार 11 लोग महू और बड़वाह के रहने वाले थे, जो खेड़ी घाट पर मां नर्मदा को चुनरी ओढ़ाने के लिए आए थे।
बताया जा रहा है कि नर्मदा नदी में पानी का बहाव तेज होने से अचानक नाव का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई, जिसके कारण ही उस पर सवार लोग डूबने लगे।
घाट पर मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने तत्काल मौके पहुंचकर कर आठ लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया। सभी को उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालय बड़वाह ले जाया गया है।
एसडीएम पुनासा ने बताया कि नाव में 11 लोग सवार थे जिनमें से नौ को बचा लिया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया दिया है। कुल दो लोगों की बॉडी अभी तक नही मिली है। गोताखोर एवं नागरिक अन्य लोगों की तलाश में जुटे हैं। मौके पर प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया है।