विदिशाः राम मंदिर निर्माण के लिए किन्नर गुरु ने दिए साढ़े पांच लाख रुपये


पत्रकारों से बातचीत में रत्ना गुरु ने कहा कि मंदिर निर्माण की घोषणा के समय ही उन्होंने निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया था। इसी के बाद उन्होंने अपने चेलों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने की बात कही थी।


DeshGaon
भोपाल Updated On :
kinnar-ratna-guru

विदिशा। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गुरुवार को शहर के किन्नरों के मुखिया रत्ना गुरु ने साढ़े पांच लाख रुपये दान किए हैं। किन्नर गुरु ने इस राशि का चेक भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश जादौन को सौंपा।

इस दौरान संघ के जिला प्रचारक दिनेश शर्मा और पूर्व नपाध्यक्ष मुकेश टंडन भी मौजूद थे। बता दें कि दो दिन पहले गंजबासौदा में भी किन्नर मुन्ना मामा ने मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख एक हजार रुपये की राशि भेंट की थी।

इन दिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आह्वान पर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा सहित अन्य संगठनों द्वारा घर-घर संपर्क किया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार की शाम को भाजपा नेता डंडापुरा स्थित किन्नरों के मुखिया रत्ना गुरु के घर पहुंचे थे।

भाजपा नेता राजेश जैन के मुताबिक, जब उन्होंने रत्ना गुरु से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग करने की बात कही तो उन्होंने चेकबुक सामने रखते हुए खुद राशि भरने की बात कही। रत्ना गुरु का कहना था कि आप अपनी मर्जी से चेक में दान राशि लिख दीजिए। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष ने पांच लाख इक्यावन हजार रुपये की बात कही, जिस पर रत्ना गुरु ने सहर्ष सहमति जता दी।

पत्रकारों से बातचीत में रत्ना गुरु ने कहा कि मंदिर निर्माण की घोषणा के समय ही उन्होंने निर्माण में सहयोग का संकल्प लिया था। इसी के बाद उन्होंने अपने चेलों से मंदिर निर्माण में सहयोग करने की बात कही थी।

रत्ना गुरु के मुताबिक, उनके सभी चेलों की ओर से मंदिर निर्माण में यह राशि भेंट की है। उनका कहना था कि जिसके नाम से धन जमा किया। उसी के काम के लिए उसे समर्पित कर दिया। मंदिर निर्माण के बाद वे स्वयं अपने चेलों के साथ भगवान रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या जाएंगे। वहां भी वे दान राशि भेंट करेंगे।



Related