भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके सहयोगी कुछ विधायकों का इंतज़ार खत्म हो सकता है। खबर है कि शिवराज सरकार में मंत्री मंडल का विस्तार रविवार तीन जनवरी को होगा। मंत्रीमंडल में कितने नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा यह तो साफ नहीं है लेकिन सिंधिया के करीबी इंदौर से तुलसी सिलावट और सागर से गोविंद सिंह को जगह मिलनी तय है।
तीन जनवरी को इसी दिन मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नव नियुक्त चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक के शपथ ग्रहण करने की भी खबर है। यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे राजभवन में होगा।
खबरों की मानें तो पिछले दिनों राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुख्यमंत्री शिवराज इसी विषय पर मिले थे। जिसके बाद यह तारीख तय की गई थी। हालांकि शिवराज लगातार मंत्री मंडल विस्तार की खबरों को नकारते रहे हैं लेकिन अब यह तय लग रहा है।
विधानसभा चुनावों के बाद से ही मंत्री मंडल विस्तार की चर्चा हो रही है। सिंधिया के करीबी गोविंद सिंह और तुलसी सिलावट सबसे बड़े दावेदार हैं। इन्होंने उपचुनाव से पहले ही अपनी कुर्सी छोड़ दी थी और चुनाव जीतने के बाद इन्हें पद मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इसे लेकर सिंधिया भी कई बार मुख्यमंत्री शिवराज और दूसरे वरिष्ठ नेताओं से मिल चुके हैं। पिछले एक महीने में ही वे कई बार भोपाल आ चुके हैं।
अब मंत्री मंडल विस्तार में कितने और चेहरों को जगह मिलेगी यह फिलहाल तो साफ नहीं है लेकिन इंदौर से विधायक और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी रमेश मेंदोला भी मंत्री बनने के मज़बूत दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि अब तक उनको कई बार दरकिनार किया गया है। मेंदोला फिलहाल कोरोना से जूझ भी रहे हैं।
तुलसी सिलावट के साथ मेंदोला भी अगर मंत्री बनाए जाते हैं तो उषा ठाकुर को मिलाकर इंदौर जिले से तीन मंत्री हो जाएंगे। सांवेर उपचुनाव में तुलसी सिलावट को बड़ी जीत दिलाने में मेंदोला की ही भूमिका अहम रही है। जहां वे प्रभारी रहे थे। इसके बाद नगर निगम के चुनाव भी आ रहे हैं ऐसे में इंदौर शहर में बड़े वोट लाने वाले मेंदोला को खुश रखना भी ज़रूरी होगा।