MPPSC 2020: 235 पदों के लिए परीक्षा 11 अप्रैल को, 10 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई


राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2021 है। इस परीक्षा के जरिये कुल मिलाकर 235 विभिन्न विभागों के लिए भिन्न-भिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी।


DeshGaon
सबकी बात Updated On :
mppsc-exam-2021

मध्यप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन यानी MPPSC ने राज्यसेवा परीक्षा 2020 प्रारंभिक का आधिकारिक नोटिफिकेशन सोमवार की शाम को जारी कर दिया। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 फरवरी 2021 है। इस परीक्षा के जरिये कुल मिलाकर 235 विभिन्न विभागों के लिए भिन्न-भिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

पदों के नाम व संख्या –
पद संख्या
डिप्टी कलेक्टर – 27
डीएसपी-जीडी – 13
जिला सेनानी – 01
सहायक संचालक जनसंपर्क – 01
सहायक निदेशक – 40
सहायक आयुक्त/ असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 06
जेल अधीक्षक – 03
नायब तहसीलदार {राजस्व विभाग} – 38
सहकारिता निरीक्षक / सहकारिता विस्तार अधिकारी – 18
मध्य प्रदेश अधीनस्थ लेखा सेवा – 88

शैक्षणिक योग्यता –
मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन।

आयु सीमा –

सामान्य वर्ग – न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम 33 वर्ष से 40 वर्ष (विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग अर्हताएं)
आरक्षित वर्ग – (राज्य के मूल निवासी) को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –
11 जनवरी 2021

ऑनलाइन आवेदन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख –
10 फरवरी 2021

करेक्शन की तारीख –
15 जनवरी 2021

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख –
06 से 10 अप्रैल 2021

प्रारंभिक परीक्षा की तारीख –
11 अप्रैल 2021

आवेदन शुल्क –
एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी- 250 रुपये
अनारक्षित व अन्य – 500 रुपये

चयन प्रक्रिया –
प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर।



Related