दमोह। जिले के देहात थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ गांव में स्थित एसबीआई ब्रांच में गुरुवार की सुबह आग लग गई। आग लगने की जानकारी बैंक प्रबंधन को सुबह नौ बजे लगी, जिसके बाद बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बैंक अधिकारियों ने तत्काल पुलिस व फायर ब्रिगेड को बैंक में आग लगने की जानकारी दी और आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
बैंक में आग लगने की सूचना मिलते ही सीएसपी अभिषेक तिवारी, देहात थाना प्रभारी श्याम बेन व नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी भूमिका विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे।
मायसेम सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ की फायर मशीन मौके पर पहुंची, लेकिन तकनीकी कारणों से वह चालू नहीं हुई और बैंक में लगी आग बढ़ती ही गई।
बाद में दमोह नगर पालिका ओर इम्लाई प्लांट से फायर ब्रिगेड भेजी गई, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि बैंक में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।
बैंक मैनेजर ओमप्रकाश कंधरा ने बताया कि आग से फर्नीचर ओर स्टेशनरी की सामग्री ही जली है, सारा नगदी सुरक्षित है।
नरसिंहगढ़ में मायसेम सीमेंट फैक्ट्री स्थित होने की कारण एसबीआई की इस शाखा से करोड़ों का लेन-देन चलता है।