नगर पालिका कर्मचारियों का वेतन संकट: काम बंद कर किया प्रदर्शन


धार नगर पालिका कर्मचारियों ने एक साल से वेतन न मिलने पर प्रदर्शन किया। 23 दुकानों की नीलामी से वेतन भुगतान की उम्मीद। वहीं, सरदारपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान युवक ने खाया जहर।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

धार नगर पालिका में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपने एक साल से लंबित वेतन के भुगतान की मांग को लेकर नगर पालिका परिसर के सामने प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 12 महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। उन्होंने सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) विकास डावर से मिलकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की।

कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि वेतन न मिलने की वजह से उनके परिवार पर गंभीर संकट आ गया है। किराना दुकानदार उधारी देने से मना कर रहे हैं और बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की नौबत आ गई है।

सीएमओ ने दिया आश्वासन

सीएमओ विकास डावर ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि एसपीडीए मैदान के समीप बनाई गई 23 दुकानों की नीलामी से प्राप्त धनराशि का उपयोग कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका वर्तमान में आर्थिक संकट से गुजर रही है, लेकिन दुकानों की नीलामी से मिलने वाली राशि से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान होगा।

23 दुकानों की नीलामी से राहत की उम्मीद

नगर पालिका प्रशासन ने एसपीडीए मैदान के समीप 23 दुकानों का निर्माण करवाया है, जिन्हें जल्द ही नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा। इस नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग न केवल कर्मचारियों के बकाया वेतन के भुगतान के लिए किया जाएगा, बल्कि शहर के विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।

कर्मचारियों की मांग:

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने नगर पालिका से जल्द ही वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे अगले सप्ताह से नगर पालिका के सभी कार्य पूरी तरह ठप कर देंगे।

सरदारपुर: अतिक्रमण हटाने के दौरान युवक ने खाया जहर

इधर, सरदारपुर में कोर्ट के आदेश के तहत अतिक्रमण हटाने गई टीम को एक अप्रत्याशित घटना का सामना करना पड़ा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति ने कीटनाशक पी लिया, जिससे टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ी।

क्या है मामला?

सरदारपुर नगर पालिका की टीम कोर्ट के आदेश पर तीन स्थानों से अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान, गोविंद (30 वर्ष) नामक युवक ने कीटनाशक पी लिया। इसके तुरंत बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ी

राजस्व निरीक्षक के अनुसार, कोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चल रही थी। जब टीम अतिक्रमण स्थल पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की, तो अतिक्रमणकर्ता का भाई गोविंद विरोध करने लगा और टीम के सामने ही जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद कार्रवाई रोक दी गई।