जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने कुक्षी के ग्राम नरझली में बड़ी कार्रवाई की है। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक प्रीति नरगावे और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके से 786.96 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹3,33,390 है।
मकान से भारी मात्रा में शराब बरामद
ग्राम नरझली में फरार आरोपी लोकेश पिता गणपत चौहान के आधिपत्य वाले मकान से विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की गई। इसमें शामिल हैं:
- माउंट केन बीयर: 45 पेटी
- गोवा व्हिस्की: 23 पेटी
- बैगपाइपर व्हिस्की: 2 पेटी
- लंदन व्हिस्की: 2 पेटी
- लूज पाव मदिरा: 18 पाव बैगपाइपर व्हिस्की और 12 पाव लंदन व्हिस्की
यह शराब मौके पर ही जब्त की गई और कुल मात्रा 786.96 बल्क लीटर पाई गई।
आरोपी पर प्रकरण दर्ज
मौके से आरोपी लोकेश फरार हो गया, लेकिन उसके खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 (2000) की धारा 34(1)(क) और 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई के दौरान कानूनी प्रक्रिया का पूरा पालन करते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई।
टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में शामिल थे:
- प्रीति नरगावे (उपनिरीक्षक)
- राजेंद्र सिंह चौहान
- आरक्षक रतना अम्लियार
- पदमा बघेल
- जोतसिंह मावी
विशेष अभियान का हिस्सा
जिले में अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई विशेष अभियान के तहत की गई थी। विभाग ने यह सुनिश्चित किया है कि अवैध मदिरा के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाई जाएगी। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Note: यह मामला जिले में अवैध शराब के बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए विभागीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है।