दर्दनाकः राजगढ़ में हुए हादसे के बाद सोमवार को चूने भरे पानी से निकला एक शव


बताया जाता है कि इस घटना के दौरान कई लोग चपेट में आए हैं। इनमें से तीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन दो लोगों को शुरुआत में नाले से निकाला गया था वे कंटेनर के चालक और परिचालक बताए जा रहे थे लेकिन रविवार को जब शव मिला है तो पुलिस को अंदेशा है कि नाले में कुछ और शव भी हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने नाले में खोजबीन शुरु कर दी है। 


DeshGaon
राजगढ़ Updated On :
राजगढ़ हादसे की तस्वीरें


राजगढ़। शहर में रविवार को हुए भयंकर हादसे के बाद नाले से एक शव सोमवार सुबह निकाला गया। कंटेनर में चूना भरा हुआ था और यही वजह रही कि शव भी इसी गार में फंसा हुआ निकला। पुलिस जवानों ने बड़ी मुश्किल से नाले से शव को बाहर निकाला और उसे पोस्ट मॉर्टम के लिए अस्पताल तक पहुंचाया। जानकारी मिलने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। हालांकि बताया जाता है कि यह शव कंटेनर चालक का है।

बताया जाता है कि इस घटना के दौरान कई लोग चपेट में आए हैं। इनमें से तीन का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन दो लोगों को शुरुआत में नाले से निकाला गया था वे कंटेनर के चालक और परिचालक बताए जा रहे थे लेकिन रविवार को जब शव मिला है तो पुलिस को अंदेशा है कि नाले में कुछ और शव भी हो सकते हैं। इसके बाद पुलिस ने नाले में खोजबीन शुरु कर दी है।

घटना के बाद हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी मिली हैं। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि यह हादसा एक मोटराईकिल चालक की लापरवाही से हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाईकिल चालक दूसरी लेन से आता हुआ नजर आ रहा है इस दौरान उसने तेजी से आते हुए कंटेनर को नहीं देखा और सीधे उसके सामने आ गया।

VIDEO-PHOTOS: लापरवाही और जल्दबाज़ी ने कैसे कई जिंदगियों को तबाह किया

कंटेनर चालक ने मोटरसाईकिल चालक को बचाने के लिए तेजी से कंटेनर के ब्रेक लगाए और इस दौरान उसकी दिशा बदल गई और कंटेनर सड़क से लगे हुए पचास फुट गहरे नाले में जा गिरा। इस दौरान एक पंचर की दुकान और कुछ मोटरसाईकिलें भी इसकी चपेट में आईं हैं।

कंटेनर के नजदीक ही एक शाहरुख नाम के एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ भोपाल जाने के लिए पंचर की दुकान पर खड़े हुए थे वे भी इसकी चपेट में आए हैं। शाहरुख का इलाज भोपाल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।



Related