मप्र में कोरोना संक्रमण की जिलेवार जानकारी, इंदौर और भोपाल ही हैं सबसे संक्रमित इलाके


प्रदेश में अब तक 214505 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं इनमें से 3337 लोगों की मौत हो चुकी है और वही 197770 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 13391 है और पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 4.4 है। रविवार को जारी रिपोर्ट में 11 संक्रमितों की मृत्यु की पुष्टि की गई है।


आदित्य सिंह आदित्य सिंह
सबकी बात Updated On :

भोपाल। प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1455 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक बार फिर सबसे ज्यादा मामले इंदौर में मिले हैं जहां 533 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

इसके बाद भोपाल में 324,  ग्वालियर में 75, जबलपुर में 52, खरगोन में 24, सागर में 34, उज्जैन में 26, रतलाम में 36, धार में 16, रीवा में 15, होशंगाबाद में 15, शिवपुरी में 11, नरसिंहपुर में दो, मुरैना में 6, विदिशा में 20, बैतूल में 10, सतना में 12, शहडोल में चार, बालाघाट में 23, नीमच में 10, छिंदवाड़ा में आठ, सीहोर में 15, दमोह में चार, बड़वानी में 11, देवास में 16, मंदसौर में 14, रायसेन में 15, राजगढ़ में पांच, खंडवा में छह, झाबुआ में 11, कटनी में एक, अनूपपुर में तीन, हरदा में एक, छतरपुर में 11, सीधी में 10, सिंगरौली में 15, दतिया में चार, शाहजहांपुर में एक,  भिंड में 6,  सिवनी में एक,  गुना में एक,  शिवपुरी में पांच,  टीकमगढ़ में सात, अलीराजपुर में छह, उमरिया में तीन,  मंडला में 0,  अशोक नगर में पांच,  पन्ना में सात,  डिंडोरी में छह,  बुरहानपुर में तीन,  आगर मालवा में एक और निवाड़ी में पांच लोग संक्रमित हुए हैं।

प्रदेश में अब तक 214505 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं इनमें से 3337 लोगों की मौत हो चुकी है और वही 197770 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 13391 है और पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 4.4 है। रविवार को जारी रिपोर्ट में 11 संक्रमितों की मृत्यु की पुष्टि की गई है। इंदौर और भोपाल में दोनों ही जिलों में कई कन्टेमिनेटेड एरिया या  संक्रमित ज़ोन बनाए गए हैं। हालांकि इन दोनों ही जिलों में सोशल डिस्टेंसिंग और नाइट कर्फ्यू जैसी व्यवस्थाओं का खास गंभीरता से पालन नहीं हो रहा है।