अब दिलजीत दोसांझ को बना दिया खालिस्तानी सर्मथक, विवादों में इंदौर का शो, बजरंग दल और वीएचपी कर रहे विरोध


दिलजीत दोसांझ को लेकर हिन्दू संगठनों के लोग नाराज हैं उनका कहना है कि दिलजीत ने खालिस्तानी आतंकी का सर्मथन किया है।



इन्दौर Updated On :

मध्य प्रदेश के इंदौर में 8 दिसंबर को पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ का शो आयोजित होने जा रहा है, लेकिन यह कार्यक्रम विवादों के घेरे में आ गया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदूवादी संगठनों ने दिलजीत पर खालिस्तानी समर्थक होने का आरोप लगाते हुए उनके शो को रद्द करने की मांग की है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया, तो वे इसका विरोध करेंगे।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इंदौर ज़ोन-2 के एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने दावा किया कि दिलजीत दोसांझ खालिस्तानी विचारधारा का समर्थन कर चुके हैं और युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कलाकार को मंच देने से राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ सकता है।

टिकटों की कालाबाजारी और प्रशासन की भूमिका

इस कार्यक्रम को लेकर विवाद सिर्फ विचारधारा तक सीमित नहीं है। स्थानीय भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने टिकटों की कालाबाजारी और आयोजन स्थल की अपर्याप्तता पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल की सड़कें संकरी हैं, जिससे ट्रैफिक जाम हो सकता है। इसके अलावा, 5,000 रुपये के टिकट 50,000 रुपये तक में बेचे जा रहे हैं।

मेंदोला ने कलेक्टर से यह सुनिश्चित करने की मांग की है कि शराब परोसने की अनुमति रद्द हो और टिकट तय दरों पर ही उपलब्ध हों।

ठगी और अन्य विवाद

इस कार्यक्रम से जुड़े विवाद यहीं खत्म नहीं होते। सोशल मीडिया पर टिकट बेचने के नाम पर 90,000 रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एक आरोपी ने 9 टिकट बेचने का झांसा देकर पैसे ऐंठे और फिर अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। पुलिस ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आश्वासन दिया है, लेकिन हिंदू संगठनों के विरोध के चलते यह देखना बाकी है कि शो तय कार्यक्रम के अनुसार होगा या नहीं। हालांकि, दिलजीत दोसांझ या उनकी टीम की ओर से अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वह इस समय अपने ‘दिल-लुमिनाती टूर’ के तहत विभिन्न शहरों में कार्यक्रम कर रहे हैं।



Related