धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम चालनी में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हो गया। विवाद के दौरान धारदार हथियार और देसी कट्टे का इस्तेमाल किया गया, जिससे एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। इनमें दो पुरुषों और एक महिला को देसी कट्टे के छर्रे लगे, जबकि दो अन्य महिलाओं को धारदार फालिया से चोट पहुंची।
घायलों को तत्काल अमझेरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला भोज अस्पताल धार रेफर किया गया। घायल राजेश मंडलोई और सेना बाई ने बताया कि जमीन पर लंबे समय से विवाद चल रहा था। आरोप है कि सुनेड़ी गांव के लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं, जबकि जमीन का पट्टा और कब्जा पीड़ित परिवार के पास है।
हमले में शामिल सौ से अधिक लोग
राजेश मंडलोई ने बताया कि रविवार सुबह 100 से अधिक लोग एक आयशर वाहन और 25 से अधिक बाइक पर सवार होकर विवादित जमीन पर पहुंचे। इन लोगों ने धारदार हथियार और देसी कट्टे से हमला कर दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने उनकी 20 बीघा जमीन पर कब्जा करने की नीयत से यह हमला किया। जिला भोज अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर छत्रपाल सिंह चौहान ने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। चोटें मामूली बताई जा रही हैं।
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष…
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी निहाल सिंह ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2006 में उक्त जमीन खरीदी थी। हालांकि, जमीन को लेकर पहले से ही सरदारपुर न्यायालय में मामला विचाराधीन है। इस जमीन पर कब्जा करने की नीयत से सुनेड़ी गांव के गुलसिंह, नारायण, बबलू, भैयालाल और अन्य लोगों ने हथियारों से हमला किया।
पुलिस कार्रवाई
अमझेरा थाना पुलिस ने निहाल सिंह की शिकायत पर अपराध क्रमांक 511/2024 के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें आईपीसी की धारा 109, 191(2), 191(3), 190, 115 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसडीओपी सरदारपुर विश्वजीत सिंह पवार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना क्षेत्र में जमीन विवाद की गंभीरता को दर्शाती है और प्रशासन ने पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।