भारत में गरीब मेहनतकशों के सपने टूटे: राहुल गांधी ने आय में गिरावट और महंगाई पर चिंता जताई


“राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई और घटती आय को लेकर गरीब और मेहनतकश वर्ग की समस्याओं पर चिंता जताई। उन्होंने नए समाधान और योजनाओं की जरूरत पर जोर दिया, जिससे उनकी आय और बचत बढ़ सके।


DeshGaon
बड़ी बात Published On :
rahul-gandhi

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक नाई की दुकान पर मुलाकात के दौरान देश में गरीब और मेहनतकश वर्ग की समस्याओं पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि लगातार गिरती आय और बढ़ती महंगाई ने इस वर्ग के सपनों को चूर-चूर कर दिया है। राहुल गांधी ने अपनी इस बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया, जिसमें वे नाई का काम करने वाले अजीत भाई से उनकी परेशानियों के बारे में बात कर रहे थे।

गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, “’कुछ भी नहीं बचा!’ अजीत भाई के ये चार शब्द और उनकी आंखों के आंसू आज के हर मेहनतकश गरीब और मध्यवर्गीय भारतीय की कहानी बयान करते हैं। नाई से लेकर मोची, कुम्हार से लेकर बढ़ई तक, घटती आय और बढ़ती महंगाई ने इनकी अपनी दुकान, घर और आत्मसम्मान के सपनों को छीन लिया है।”

कांग्रेस नेता ने इस स्थिति से निपटने के लिए नए आधुनिक समाधान और योजनाओं की जरूरत पर जोर दिया, जिससे लोगों की आय बढ़े और वे कुछ बचत कर सकें। उन्होंने कहा कि आज समाज को एक ऐसा माहौल चाहिए जहां हर व्यक्ति की मेहनत को उसकी काबिलियत के अनुसार सम्मान मिले और हर कदम उसे सफलता की ओर ले जाए।

कांग्रेस पार्टी ने भी इस बातचीत का एक वीडियो अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया और लिखा, “आज जननायक राहुल गांधी जी ने दिल्ली में अजीत जी की दुकान पर बाल कटवाए और उनकी जिंदगी की मुश्किलों को समझा।”

गौरतलब है कि राहुल, कश्मीर से कन्याकुमारी तक की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और मणिपुर से मुंबई तक की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान लगातार आम जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं।

 



Related