मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 शुरू: 11 जिलों के 15 केंद्रों पर पहुंचे अभ्यार्थी


मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 21 से 26 अक्टूबर तक 11 जिलों में 15 केंद्रों पर हो रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से 110 प्रशासनिक पदों पर भर्ती की जाएगी।


DeshGaon
पढ़ाई-लिखाई Updated On :

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 21 से 26 अक्टूबर तक किया जा रहा है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवाओं के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पूरे प्रदेश में 11 जिलों में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 5 केंद्र इंदौर में स्थित हैं। इस परीक्षा के तहत एसडीएम, उप पुलिस अधीक्षक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, वाणिज्य कर निरीक्षक और आबकारी उप निरीक्षक जैसे 110 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

कठोर दिशा-निर्देश जारी
इस परीक्षा के लिए MPPSC ने सख्त दिशा-निर्देश लागू किए हैं। परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्मार्ट वॉच, घड़ी, चश्मा या टोपी परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति नहीं है। साथ ही, परीक्षार्थियों को जूते के स्थान पर सैंडल या चप्पल पहनने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की तलाशी अनिवार्य रूप से ली जाएगी, और महिला अभ्यर्थियों की तलाशी महिला अधिकारी द्वारा गरिमा के साथ की जाएगी। परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधे घंटे पहले केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

परीक्षा का नया सिलेबस
इस वर्ष की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा नए सिलेबस के साथ आयोजित की जा रही है। सामान्य अध्ययन के पेपर-3 से फिजिक्स और केमिस्ट्री हटाकर अर्थशास्त्र को शामिल किया गया है। चौथे पेपर में भारतीय दर्शन के तहत देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर एक विशेष भाग जोड़ा गया है। इस बार लिखित परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी, जिसमें 6 पेपर होंगे, और इंटरव्यू के अंक बढ़ाकर 185 कर दिए गए हैं।

परीक्षार्थियों की संख्या

MPPSC की 2024 की इस मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3328 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिनमें से लगभग 3100 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। इंदौर के पांच केंद्रों पर लगभग 2000 परीक्षार्थी इस परीक्षा में भाग ले रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां
परीक्षा 21 से 26 अक्टूबर के बीच होगी, और इस दौरान अभ्यर्थियों को सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा।

मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024  पहले दिन सामान्य अध्ययन (GS-1) का पेपर लिया गया। ग्वालियर में इस परीक्षा में 11 जिलों के 15 केंद्रों पर 3328 अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था। केआरजी कॉलेज में 195 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। अभ्यर्थियों के अनुसार, सामान्य अध्ययन का पेपर आसान और “मॉडरेट” श्रेणी का था, जिसमें विशेष रूप से इतिहास और भूगोल से संबंधित प्रश्न शामिल थे।

भोपाल में भी परीक्षा केंद्र पर 362 परीक्षार्थियों में से 327 उपस्थित रहे। परीक्षा प्रभारी के अनुसार, परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को सख्त निर्देशों का पालन करना पड़ा, जिसमें मोबाइल, घड़ी, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित था। इंदौर में इस परीक्षा के लिए सबसे अधिक पांच केंद्र बनाए गए हैं, और परीक्षा 26 अक्टूबर तक चलेगी।

इस वर्ष की परीक्षा में 1500 अंकों के लिए 6 पेपर होंगे, जिसमें अर्थशास्त्र और भारतीय दर्शन जैसे विषय जोड़े गए हैं, जबकि इंटरव्यू के अंक 185 कर दिए गए हैं।



Related