धार पुलिस का बड़ा खुलासा: रापी गैंग का पर्दाफाश, 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार


धार जिले में पुलिस और साइबर सेल ने संयुक्त अभियान चलाकर रापी गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग ने लूट और चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹1,38,000 नगद, 4 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, पिकअप और ईको वाहन समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान बरामद किया है। आरोपियों का तरीका सुनसान जगहों पर रापी और पत्थर बिछाकर वाहनों को रोकना और फिर लूटपाट करना था।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

धार जिले में अपराध पर काबू पाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सायबर सेल, सरदारपुर और राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रापी गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने लूट की 2 और चोरी की 2 वारदातों सहित कुल 5 मामलों का खुलासा किया है। आरोपियों से कुल ₹1,38,000 नगद, 4 मोबाइल फोन, 1 मोटरसाइकिल, पहले जब्त की गई एक पिकअप और एक ईको वाहन समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।

 

वारदात का तरीका

रापी गैंग के बदमाश सुनसान और अंधेरे स्थानों पर लोहे की रॉड और बड़े पत्थरों को सड़क पर बिछाकर वाहनों को पंचर कर देते थे। जैसे ही वाहन रुकते, वे अचानक हमला कर लूटपाट करते थे। इसके अलावा, सुनसान जगहों पर बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्ता बंद कर देते थे और वाहन चालकों को घेरकर लूटपाट करते थे।

 

मुख्य घटनाएं

घटना 1: एक फरियादी इको गाड़ी से इंदौर से बोरी लौटते वक्त बदमाशों ने उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली और ₹80,500 की लूटपाट कर ली।

घटना 2: फरियादी पिकअप गाड़ी से गुड़ बेचकर वापस लौट रहे थे। पिकअप पंचर होने के बाद बदमाशों ने गाड़ी से ₹1,38,000 की चोरी की।

घटना 3: इंदौर से टांडा जा रहे एक व्यक्ति की कार पर पत्थर फेंककर हमलावरों ने नुकसान पहुंचाया।

घटना 4: एक अन्य घटना में फरियादी और उनके परिवार को घर में लूट का सामना करना पड़ा, जिसमें बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चुराई।

 

गिरफ्तार आरोपी

  1. मोहब्बत पिता नाहर सिंह भूरिया: 5 मामलों में फरार वारंटी, ₹30,000 का इनामी बदमाश।
  2. रेमला पिता गुमान भूरिया: कई अपराधों में शामिल, स्थायी वारंटी।
  3. कमालिया पिता अन्नु भूरिया: कई मामलों में वांछित।
  4. अंगरु उर्फ अमरु पिता जीविया भूरिया: रापी गैंग का सदस्य।

 

 

पुलिस की कार्रवाई

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार और एसडीओपी आशुतोष पटेल के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। टीम ने समन्वय बनाकर बदमाशों की धरपकड़ की और इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा।

 

आरोपियों से नगद ₹1,38,000, 4 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। सरदारपुर थाना क्षेत्र की लूटी गई ईको गाड़ी और पिकअप वाहन भी पहले ही बरामद कर लिए गए थे। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रदीप खन्ना, निरीक्षक संजय रावत और सायबर सेल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 



Related