नवरात्रि मेले की तैयारियां पूरी, अध्यक्ष और सीएमओ ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा


गढ़कालिका मंदिर में नवरात्रि मेले की तैयारियां पूरी हो गई हैं। नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें मंदिर परिसर की सफाई, झूले-चकरी की स्थापना, और पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। मेले के बाद गरबा का आयोजन भी होगा।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

शारदीय नवरात्रि का पर्व गुरुवार से शुरू हो रहा है, और इस अवसर पर शहर के प्रमुख गढ़कालिका माता मंदिर में तैयारियों का दौर पूरा हो चुका है। नवरात्रि मेले और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, रंग-रोगन, और साफ-सफाई का कार्य संपन्न कर लिया गया है। इन तैयारियों का जायजा लेने नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने और सीएमओ विकास डाबर ने स्थल का निरीक्षण किया।

 

मंदिर परिसर और परिक्रम पथ की साफ-सफाई

गढ़कालिका माता मंदिर में नवरात्रि के दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए, मंदिर परिसर की सफाई, रंग-रोगन, और सजावट पूरी कर ली गई है। इसके अलावा, मंदिर की पहाड़ी और परिक्रमा पथ को भी दुरुस्त किया जा रहा है। बारिश के कारण परिक्रमा पथ का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका सुधार कार्य जारी है। अध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नौ दिवसीय मेले की तैयारियां

माता मंदिर परिसर में हर साल नौ दिवसीय मेले का आयोजन होता है, जिसमें शहर के साथ-साथ महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान जैसे दूरदराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। झूले-चकरी का सामान धर्मशाला परिसर में पहुंच चुका है और उसे स्थापित करने का कार्य चल रहा है। वहीं, मंदिर के सामने की ओर दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगाने के लिए जल्द ही नगर पालिका की टीम मार्किंग करेगी। नवरात्रि मेले के बाद गरबा का भी आयोजन होगा, जिसमें रोजाना गरबा टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।

 

पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान

शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पार्किंग के इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया गया है। नवरात्रि मेले के दौरान भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने ने प्रशासन के साथ बैठकर पार्किंग की व्यवस्था को सुधारने की बात कही है। समय पर उचित इंतजाम किए जाने से श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाया जा सकेगा।

 

सभी पार्षदों की उपस्थिति में व्यवस्थाओं का निरीक्षण

नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोड़ाने, सीएमओ विकास डाबर, और शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। सभी ने व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के सुझाव दिए। मौके पर नप उपाध्यक्ष मयंक महाले, पार्षद सुमित्रा संजय मकवाना, चंदू वसुनिया, अनिता विशाल सिसोदिया, रवि मेहता, लक्ष्मण पटेल, पूजा जितेंद्र अग्रवाल, अनिता रमाकांत मुकुट सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कर्मचारी मौजूद थे।



Related