स्टंट का अड्डा बना कॉलेज, प्राचार्य अनजान, लाखों के कैमरे बेकार


शहर के पीएमश्री शासकीय महाविद्यालय में बिना स्वीकृति के निजी कंपनी द्वारा स्टंटबाजी का आयोजन किया गया, जिससे छात्रों और स्थानीय लोगों में नाराजगी है। प्राचार्य को इस आयोजन की जानकारी नहीं थी, जबकि कॉलेज में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे भी निष्क्रिय रहे। कार्यक्रम के दौरान बाइकर्स ने खतरनाक स्टंट किए, जिससे छात्रों पर गलत असर पड़ सकता है।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

इंदौर रोड स्थित पीएमश्री शासकीय महाविद्यालय का परिसर शनिवार को एक निजी कंपनी के स्टंट प्रदर्शन का अड्डा बन गया, लेकिन प्राचार्य को इसकी जानकारी तक नहीं थी। बजाज कंपनी के बाइक शोरूम संचालक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बाइकर्स ने छात्रों के सामने खतरनाक स्टंट दिखाए। इस दौरान कॉलेज परिसर में लगाए गए लाखों के सीसीटीवी कैमरे निष्क्रिय साबित हुए और कोई उचित निगरानी नहीं हो पाई।

 

प्राचार्य एसएस बघेल के कक्ष से कुछ ही दूरी पर यह आयोजन हुआ, लेकिन उन्होंने समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया। जानकारी मिलने पर प्राचार्य बाहर आए, लेकिन तब तक स्टंट का प्रदर्शन खत्म हो चुका था। कॉलेज प्रबंधन द्वारा मौखिक अनुमति दिए जाने के बाद बिना लिखित स्वीकृति के यह आयोजन किया गया। स्टंट के दौरान ‘धूम’ फिल्म के गानों पर बाइक को हवा में उछालते और एक पहिए पर चलाने के दृश्य ने छात्रों को उत्साहित किया, लेकिन इससे सड़क सुरक्षा का संदेश देने का दावा निरर्थक लग रहा था।

 

छात्रों ने स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, कई लोग इस बात से नाराज हैं कि शिक्षा के मंदिर में ऐसे खतरनाक स्टंट करने से युवाओं को गलत संदेश जा सकता है। सड़क हादसों के बढ़ते मामलों के बीच इस प्रकार की गतिविधियां और भी चिंताजनक हैं।

 

एबीवीपी के जिला संयोजक रोहित रघुवंशी ने इस आयोजन की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “महाविद्यालय शिक्षा का केंद्र है, स्टंट प्रदर्शन का नहीं। इससे छात्रों के जीवन पर खतरा मंडरा सकता है और ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए।”

 

प्राचार्य ने इस कार्यक्रम के लिए कंपनी की ओर से रोड सेफ्टी के नाम पर डेमोस्ट्रेशन की बात कही, लेकिन स्टंटबाजी का सवाल उठने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई होती है या नहीं।

 



Related