अतिथि शिक्षक करेंगे प्रदर्शन: 10 सितंबर को भोपाल में वादा निभाओ रैली के माध्यम से उठाएंगे अपनी मांगें


10 सितंबर को अतिथि शिक्षक भोपाल में “वादा निभाओ” रैली निकालेंगे, मुख्यमंत्री निवास की ओर मार्च करके अपने मांगों की पूर्ति की मांग करेंगे। रैली पहले 5 सितंबर को आयोजित की जानी थी, लेकिन संवेदनशील कारणों से नई तिथि तय की गई है।


ब्रजेश शर्मा ब्रजेश शर्मा
उनकी बात Updated On :

अतिथि शिक्षक महासंघ ने 10 सितंबर, मंगलवार को भोपाल में “वादा निभाओ रैली” का आयोजन करने की घोषणा की है। इस रैली का उद्देश्य मुख्यमंत्री निवास की ओर प्रदर्शन कर सरकार से किए गए वादों को पूरा करने की मांग करना है। यह रैली आजाद अतिथि शिक्षक संघ और अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले आयोजित की जाएगी।

अतिथि शिक्षक महासंघ के प्रांत कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष एस.के. सोनी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व, 2 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अतिथि शिक्षक महापंचायत का आयोजन किया गया था। हालांकि, मानदेय के अलावा, अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित नहीं किया गया है।

रैली की तिथि पहले 5 सितंबर, शिक्षक दिवस के अवसर पर निर्धारित की गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिताजी के निधन के कारण और अतिथि शिक्षकों की संवेदनाओं को देखते हुए इसे 10 सितंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया।

रैली में शामिल होने के लिए, प्रदेश भर से अतिथि शिक्षक भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर एकत्र होंगे और मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करेंगे। पूर्व में, 2 सितंबर को एक साल पूरे होने पर नरसिंहपुर जिले में भारी संख्या में अतिथि शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया और जिला भाजपा कार्यालय में भी अपनी बात रखी थी।

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने आश्वासन दिया कि जैसे शिवराज सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए किए गए वादे पूरे किए, वैसे ही मोहन सरकार भी अतिथि शिक्षकों के लिए किए गए वादे पूरे करेगी। लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भी अतिथि शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनके प्रतिनिधि मंडल को जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलाया जाएगा।

अतिथि शिक्षक महासंघ ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल ने बिना पूर्व सूचना के स्कोर कार्ड में कांग्रेस सरकार द्वारा दिए गए 25 अंकों को हटा दिया है। अतिथि शिक्षकों ने डीपीआई से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है और प्रत्येक वर्ष के 10 या 8 अंकों को पुनः दर्ज करने की अपील की है।

अतिथि शिक्षक महासंघ ने 10 सितंबर को भोपाल में आयोजित “वादा निभाओ रैली” में सभी अतिथि शिक्षकों से भाग लेने की अपील की है।



Related