आगरा-मुंबई हाईवे पर स्थित गणपति घाट पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मां और उसके 7 साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज धामनोद के अस्पताल में चल रहा है। हादसे के दौरान पूरा परिवार कार में फंस गया था, जिसे पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
घटना के अनुसार, इंदौर से नांगलवाड़ी जा रहे इस परिवार की कार को राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर एक ट्राले ने टक्कर मार दी। एमपी 09 एचएच 1483 नंबर का यह ट्राला घाट पर उतरते समय ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गया और कार को अपनी चपेट में ले लिया। जोरदार टक्कर से कार पलट गई, जिससे 26 वर्षीय अनीता और उनके 7 वर्षीय बेटे प्रयाण (कृष्णा) की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आगरा-मुंबई हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाया और यातायात बहाल किया। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
गणपति घाट पर हादसे अक्सर होते हैं, और 2009 से अब तक इस क्षेत्र में 400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार का यह हादसा इस घाट पर घटित होने वाली दुर्घटनाओं की दुखद कड़ी का हिस्सा बन गया।