धार जिले के बदनावर स्थित एक होटल में पुलिस ने छापा मारकर जुए की टेबल पर खेल रहे 9 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। इस होटल का स्वामित्व भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश सहमीडिया प्रभारी नरेंद्र राठौड़ का है। पुलिस ने छापे के दौरान 2 लाख 9 हजार 660 रुपये नकद, 9 मोबाइल फोन और ताश की तीन गड्डियां जब्त कीं।
मुखबिर की सूचना पर बदनावर थाने के टीआई दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में कुछ लोग अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं। एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन और एसडीओपी शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस ने होटल में दबिश दी। पकड़े गए जुआरियों में धार, बदनावर, और उज्जैन जिलों के लोग शामिल हैं।
हालांकि, इस कार्रवाई में होटल संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। होटल के मालिक और टेबल के संचालन को लेकर भी पुलिस ने अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। इस घटना के बाद से होटल और भाजपा नेता नरेंद्र राठौड़ चर्चा का विषय बन गए हैं।
पकड़े गए आरोपियों में जाकिर खान, अजीत वर्मा, नारायण पंवार, चेतन मावी, आजाद अली, कृष्णा टांक, दीनदयाल जायसवाल, प्रतिक मकवाने और विजय वाघेला शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।