धारनाथ बाबा की शाही सवारी: 500 साल पुरानी परंपरा के साथ निकलेगी पालकी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


धार में 2 सितंबर को भगवान धारनाथ की शाही सवारी 500 साल पुरानी परंपरा के साथ निकाली जाएगी। पालकी में भगवान का पवित्र मुखौटा विराजमान होगा, जो शहर का भ्रमण करेगी। इस आयोजन में 25 से अधिक झांकियां भी शामिल होंगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और पूरे आयोजन में 350 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

भगवान धारनाथ की शाही सवारी इस वर्ष 2 सितंबर को भाद्रपद के दूसरे सोमवार को शाही ठाट-बाट के साथ निकाली जाएगी। यह सवारी धार के इतिहास और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, जो लगभग 500 साल पुरानी परंपरा को निभाते हुए शहर में निकाली जाती है। हर वर्ष की तरह इस बार भी शाही सवारी के दौरान भगवान धारनाथ के प्रतीकात्मक मुखौटे को स्टेट टाइम की शाही पालकी में विराजमान किया जाएगा। माँझी समाज के युवा इस सवारी का नेतृत्व करेंगे, जो पूरे शहर का भ्रमण करेगी।

 

शाही सवारी का आयोजन सुबह से ही प्रारंभ हो जाएगा। सुबह 8 बजे भगवान धारनाथ की अभिषेक आरती होगी, जिसके बाद रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 1.30 बजे भगवान के पवित्र मुखौटे को पालकी में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद 3.30 बजे पालकी की शाही सवारी निकलेगी, जिसे जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ आनर प्रदान किया जाएगा। इस सवारी का समापन देर रात मंदिर में आरती के साथ होगा।

झांकियों का आकर्षक कारवां

भगवान धारनाथ की शाही सवारी के साथ इस वर्ष 25 से अधिक झांकियां भी शामिल होंगी। इनमें मोहन टॉकीज के पिपलेश्वर महादेव, एक्वा फेडस क्लब, सब्जी मंडी चौक और अन्य क्षेत्रीय झांकियां भी शामिल होंगी। मोहन टॉकीज की झांकी में इस बार डमरू, झांज और ढोल के साथ विशेष प्रस्तुति होगी, जो पालकी के आगे रहेगी।

 

सवारी का पारंपरिक रूट

 

शाही सवारी धारेश्वर मंदिर से शुरू होकर छत्री चौराहा, हटवाड़ा, आनंद चौपाटी, धानमंडी चौराहा, बख्तावर मार्ग, मोहन टॉकीज चौराहा, पुरानी नगर पालिका, पट्टा चौपाटी, नालाछा दरवाजा, पी चौपाटी, राजबाड़ा और शनिगली होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी।

नगरपालिका की तैयारियां

शाही सवारी के लिए नगर पालिका ने पहले से ही सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। साफ-सफाई, लाइटिंग और सड़कों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। नगरपालिका सीएमओ विकास डाबर के अनुसार, छबीने के दौरान पालकी रूट पर पानी के टैंकरों से सड़क की धुलाई और सफाई की व्यवस्था की गई है।

 

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सवारी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे आयोजन में 350 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जिनमें 12 टीआई, 5 डीएसपी, 10 बाइक पार्टियां और मोबाइल टीमें शामिल हैं। सुरक्षा के लिए शहर को 5 सेक्टर में बांटा जाएगा और सभी प्रमुख प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

 

आयोजन की पूरी तैयारी

शाही सवारी की तैयारी पूरी कर ली गई है। एसडीएम रोशनी पाटीदार और सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बैठक में आयोजन समिति को सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। एसपी मनोजकुमार सिंह के निर्देश पर पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती रहेगी, जिससे कि सवारी शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।



Related