राज्यसभा चुनाव: BJP ने की उम्मीदवारों की घोषणा, जॉर्ज कुरियन एमपी से पार्टी प्रत्याशी


मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाएंगे दो जॉर्ज कुरियन, हरियाणा और राजस्थान से पुराने कांग्रेसियों को मौका


DeshGaon
राजनीति Updated On :

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी में मध्यप्रदेश से जॉर्ज कुरियन को चुना गया है और राजस्थान से कांग्रेस से आए रवनीत सिंह बिट्टू को मौका दिया गया है। वहीं हरियाणा से भी पुरानी कांग्रेसी किरण चौधरी को टिकिट दिया है।

 

 

 

इससे पहले….

इन चुनावों के लिए बीते काफ़ी दिनों तैयारी जारी थी। बीते कुछ दिनों से इस सीट के लिए कई नाम सामने आ रहे थे, और यह माना जा रहा है कि इस बार का उम्मीदवार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पसंद होगा। हालांकि, बीजेपी के प्रदेश के कुछ वरिष्ठ नेता भी इस दौड़ में शामिल हैं। वहीं, सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि पार्टी किसी अन्य राज्य के नेता को मध्य प्रदेश से राज्यसभा भेज सकती है।

 

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख नजदीक होने के कारण बीजेपी जल्द ही अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर सकती है। इस सीट के लिए कई संभावित नामों पर चर्चा हो रही है, जिसमें पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया, और पूर्व सांसद केपी यादव जैसे दिग्गज शामिल हैं। इसी बीच खबर है कि भाजपा मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है।

 

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी इस बार किसी बाहरी नेता को राज्यसभा भेज सकती है। इस संदर्भ में केरल से आने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन का नाम भी तेजी से उभर रहा है। जॉर्ज कुरियन, जो मूल रूप से केरल के निवासी हैं, भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं और केरल में पार्टी के लिए अच्छा काम किया है। उनके संगठनात्मक अनुभव और योगदान को देखते हुए उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है।

 

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का नाम भी संभावित उम्मीदवारों की सूची में शामिल है। बिट्टू लोकसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद मिला है, जिससे उन्हें राज्यसभा भेजे जाने की संभावना बढ़ गई है।

 

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हुई थी और 21 अगस्त इसकी अंतिम तारीख है। संभावना है कि भाजपा मंगलवार रात या बुधवार सुबह तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी। फिलहाल, मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों में से 7 पर बीजेपी का कब्जा है, जबकि 3 सीटें कांग्रेस के पास हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर भी बीजेपी का ही दावा मजबूत नजर आ रहा है।



Related