राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने सैनिकों के साथ मनाया रक्षाबंधन


महू छावनी में तैनात 200 सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधते हुए राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने उनकी सदैव विजय की कामना की। इस सादगी भरे आयोजन में पाटीदार ने गैरिसन मैदान में खिलाड़ियों के लिए टीन शेड बनाने हेतु 10 लाख रुपये की घोषणा भी की।


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने रक्षाबंधन का पर्व महू में तैनात सैनिकों के साथ मनाया। उन्होंने सेना के अधिकारियों और जवानों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सदैव विजय की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने महू के 200 सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधा।

सैनिकों को संबोधित करते हुए पाटीदार ने कहा, “जो सैनिक अपने घर से दूर, निःस्वार्थ भाव से देश की करोड़ों बहनों की रक्षा कर रहे हैं, उनके हाथों पर रक्षा सूत्र बांधना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह वचन देश की करोड़ों बहनों की ओर से लिया गया है।”

इस सादगी भरे आयोजन में कविता पाटीदार ने गैरिसन मैदान में खिलाड़ियों के लिए टीन शेड बनाने हेतु 10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

उन्होंने स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एल.के. भारद्वाज, वी.एस.एम., और अन्य सैनिकों को मिठाई खिलाई और रक्षा सूत्र बांधते हुए उनका सम्मान किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में सेना के जवान मौजूद थे।

इस आयोजन में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता और कैप्टन जितेंद्र सिंह ने भी सहयोग किया। उन्होंने बताया कि लगभग 200 सैनिकों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी विजय की प्रार्थना की गई।

कविता पाटीदार ने इस पहल को पूरे देश में चलाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, “हर वर्ष सभी छावनियों में मातृ शक्ति और महिला शक्ति द्वारा सैनिक भाइयों को रक्षा सूत्र बांधा जाएगा। जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर दिवाली पर सैनिकों के बीच समय बिताते हैं, वैसे ही हम सभी महिलाएं हर रक्षाबंधन अपने सैनिक भाइयों के साथ मनाएंगी।”

इस अवसर पर स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एल.के. भारद्वाज, एडम कमांडेंट मुनीश गोयल, ई.एम.ई. कमांडिंग ऑफिसर वी.के. परिहार, कर्नल घोष, कमांडिंग ऑफिसर JAKLI यूनिट, और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन अमरीन कौर ने किया।



Related