जिले में नर्सिंग कॉलेजों की जांच का सिलसिला तेज होता जा रहा है, जिससे कॉलेज संचालकों में खलबली मची हुई है। पिछले महीने सामने आए नर्सिंग घोटाले के बाद, कोर्ट के आदेश पर प्रदेशभर में सभी नर्सिंग कॉलेजों की गहन जांच की जा रही है। इस क्रम में, मंगलवार को सीबीआई की टीम ने धार के समीप स्थित ज्ञानपुरा में नित्यानंद नर्सिंग कॉलेज का दौरा किया।
टीम ने कॉलेज के दस्तावेज खंगाले, स्टाफ का फिजिकल वेरिफिकेशन किया, और कॉलेज की इन्फ्रास्ट्रक्चर, छात्र-छात्राओं की संख्या, तथा कितने कोर्स संचालित किए जा रहे हैं, इसकी विस्तृत जानकारी हासिल की।
सीबीआई की इस टीम के साथ न्यायाधीश और राजस्व विभाग के अधिकारी भी जांच में शामिल थे। पूरी जांच प्रक्रिया बंद कमरे में की गई, जहां किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं थी। नित्यानंद नर्सिंग कॉलेज पर फर्जीवाड़े के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके चलते सीबीआई की यह कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई से जिले के अन्य नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों में दहशत का माहौल है, और सीबीआई की मौजूदगी ने नर्सिंग कॉलेज माफियाओं में भी हड़कंप मचा दिया है। हालांकि, अभी तक सीबीआई का कोई अधिकारी इस मामले में मीडिया के सामने नहीं आया है।
सोमवार को, सीबीआई की टीम तिरला स्थित संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग पहुंची थी, जहां देर रात तक दस्तावेजों की जांच की गई थी।
प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि कई कॉलेजों के मान्यता से जुड़े दस्तावेजों में गंभीर गड़बड़ियां हैं। कई कॉलेज बिना स्वीकृत भवन के ही संचालित हो रहे हैं, जबकि कागजों में दूसरे कॉलेज के भवन का इस्तेमाल दिखाया गया है। इस बढ़ती जांच के चलते, नर्सिंग कॉलेजों के संचालकों में भय और अनिश्चितता का माहौल बन गया है, और हर किसी के मन में यही सवाल है कि अगला नंबर किसका होगा।