सागर में बच्चों की मौत: सरकार का सख़्त एक्शन, कलेक्टर, एसपी और एसडीएम सहित कई अधिकारी हटाए गए


सागर हादसे में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, कलेक्टर और एसपी का तबादला, सीएमएचओ समेत तीन अधिकारी निलंबित, पीएम मोदी और सीएम ने संवेदनाएं व्यक्त कीं।


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

मध्य प्रदेश के सागर जिले में हुए दीवार गिरने के दर्दनाक हादसे के बाद राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। 4 अगस्त की देर रात सरकार ने कलेक्टर दीपक आर्य का तबादला कर उन्हें उपसचिव मध्य प्रदेश शासन पदस्थ किया। उनके स्थान पर छतरपुर कलेक्टर संदीप जी. आर. को सागर का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है। इसी तरह, सागर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का तबादला कर उन्हें सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएचक्यू भेजा गया है।

रायसेन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल को रायसेन जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। दीवार हादसे की जांच के दौरान सीएमएचओ डॉ. हरिओम बंसल, नगर परिषद सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उपयंत्री वीर विक्रम सिंह को निलंबित कर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

 

सागर जिले के शाहपुरा में रविवार को भारी बारिश के दौरान एक दीवार गिरने से 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब बच्चे मंदिर में बैठकर शिवलिंग बना रहे थे और अचानक पास के 50 साल पुराने मकान की दीवार गिर गई। दीवार लगातार बारिश के कारण कमजोर हो गई थी और मंदिर की जमीन भी पानी की वजह से धंस गई थी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। वहीं पीएम मोदी ने मृतक बच्चों के परिवार को अतिरिक्त दो लाख रु और देने की घोषणा की है।

हादसा रहली थाना क्षेत्र के शाहपुरा में हुआ, जहां बच्चे मंदिर में बैठकर शिवलिंग बना रहे थे। इसी दौरान मंदिर के पास स्थित 50 साल पुराने मकान की दीवार अचानक गिर गई।

लगातार बारिश के कारण यह दीवार कमजोर हो गई थी और मंदिर की जमीन भी पानी की वजह से धंस गई थी। सूचना मिलते ही नगर परिषद के कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने भी मौके पर पहुंचकर बचाव-राहत कार्यों का जायजा लिया।

सरकार ने शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री वीर विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।

भगवान से प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं और जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

 

हादसे में इन बच्चों की जान गई:

– ध्रुव पिता जगदीश यादव (12 वर्ष)

– नितेश पिता कमलेश पटेल (13 वर्ष)

– आशुतोष पिता मान सिंह प्रजापति (15 वर्ष)

– प्रिंस पिता अशोक साहू (12 वर्ष)

– पर्व पिता फूल कुमार विश्वकर्मा (10 वर्ष)

– दिव्यांश पिता निलेश साहू (10 वर्ष)

– देवराज पिता गोविंद साहू (8 वर्ष)

– वंश पिता यशवंत लोधी (10 वर्ष)

– हेमंत पिता भूरे (10 वर्ष)

 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाचार बेहद हृदयविदारक है। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और घायल पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि भारी बारिश और खराब मौसम से ऐसी घटनाएँ न हों, इसके लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।

 



Related