शुरू होने वाला है मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र


प्रदेश की नई सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी


DeshGaon
भोपाल Published On :

मप्र में विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है। यह मानसून सत्र एक जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान 14 बार विधानसभा चलेगी। इस बारे में अधिसूचना गुरूवार को जारी कर दी गई है। इस सत्र के दौरान प्रदेश की मोहन यादव सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करने जा रही है।

एमपी मानसून सत्र की बैठकें 1 से 5 जुलाई तक लगातार चलेंगी। 6 और 7 जुलाई को शनिवार-रविवार के चलते अवकाश रहेगा। इसके बाद 13-14 जुलाई और 17 जुलाई को अवकाश रहेगा। सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। लोकसभा चुनावों के बाद होने वाला इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं।

विधानसभा के मानसून सत्र के पहले सप्ताह में बजट पेश किया जाएगा। ये बजट प्रदेश की मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। दरअसल, लोकसभा इलेक्शन राज्य सरकार ने बजट सत्र के दौरान लेखानुदान पेश किया था। नियमानुसार इस बार का पूर्ण बजट मॉनसून सत्र में होगा। सत्र में बजट, अनुदान मांगों पर चर्चा के अलावा सरकार आधा दर्जन विधेयक भी विधानसभा में मंजूरी के लिए लाएगी।



Related