धार के इन नौ कॉलेजों पर बड़ा संकट, CBI दोबारा शुरू कर रही जांच, पहली कारवाई


फर्जी तरीके से जिन कॉलेजों ने अपने कॉलेज को फिट में घोषित करवाया था, अब उनके संस्थानों पर ताला लग सकता है।


आशीष यादव आशीष यादव
बड़ी बात Updated On :

नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े की दोबारा जांच होना है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इसमें नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े की असलियत सामने आ सकती है। दरअसल धार जिले के जिन 9 कॉलेजों को सीबीआई ने जांच के बाद फिट घोषित कर दिया था, उनकी फिर जांच होगी। ऐसे में इन नर्सिंग कॉलेज संचालकों में खासी बेचैनी है।

फर्जी तरीके से जिन कॉलेजों ने अपने कॉलेज को फिट में घोषित करवाया था, अब उनके संस्थानों पर ताला लग सकता है। उल्लेखनीय है कि जिले की 9 नर्सिंग कॉलेज सीबीआई जांच के बाद फिट बताए जा रहे थे। इनमें धार कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर आशीष चौहान के भी कॉलेज शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार आशीष चौहान के तीन नर्सिंग कॉलेज धार जिले में संचालित हो रहे हैं।

इनमें प्रमुख रूप से धार कॉलेज ऑफ नर्सिंग, समृद्धि कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग शामिल है।

सूत्र बताते है कि जबकि महू और बड़वानी में भी एक-एक नर्सिंग कॉलेज है, जो न्यू ऐरा नर्सिंग कॉलेज महू और संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग बड़वानी के नाम से संचालन हो रहा है।

धार में बड़ा सिंडिकेट का संचालन:

नर्सिंग कॉलेज के नाम पर धार नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर के तौर पर आशीष चौहान नर्सिंग कॉलेजों का बड़ा सिंडिकेट संचालित कर रहा था।

सूत्रों के अनुसार शहर व आसपास के अधिकांश कॉलेजों में एडमिशन से लेकर मान्यता की प्रक्रिया में आशीष चौहान की बड़ी भूमिका थी।

भाजपा नेताओं का करीबी होने का भी फायदा चौहान को मिल रहा था। सूत्र बताते हैं कि इसी कारण आशीष चौहान की मदद से नर्सिंग कॉलेज को मापदंड पर फीट बैठाने के लिए सीबीआई के गिरफ्तार हो चुके अधिकारी-कर्मचारियों से सांठगांठ बैठाने की भूमिका चौहान ने बखूबी निभाई। सीबीआई ने इन्हीं आरोपों

कॉलेज को किया सील: जिले के जिन चार कॉलेजों की मान्यता निरस्त हुई है, उन पर प्रशासन का एक्शन देखने को मिला है। सिल्वर हिल स्थित रोशन कॉलेज पर एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएसपी रवींद्र वास्कले टीम के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे। ढ़ाई घंटे की जांच के बाद कॉलेज को सील किया। हालांकि इस दौरान बच्चों की परीक्षा को देखते हुए लाइब्रेरी और क्लॉस रूम खोलने की सहूलियत दी गई है, लेकिन परीक्षाओं के बाद इन्हें भी सील करने की कार्रवाई होगी।

ये कॉलेज भी अनुपयुक्त

सीबीआई की जांच रिपोर्ट में शहर के रोशन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अलावा व्यंकटेश कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नवरत्न कॉलेज ऑफ नर्सिंग, प्रयागराज कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एसएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग व श्री निमाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में कमियां पाई गई थी।

नर्सिंग कॉलेजों को क्लीनचिट देने के मामले में रिश्वतखोरी का नया मामला सामने आने पर सीबीआई ने धार के एक नर्सिंग कॉलेज संचालक को भी आरोपी बनाया है।

हाईकोर्ट के आदेश पर:

कॉलेज को सील करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत रोशन कॉलेज को सील किया है। बच्चों की एग्जाम को देखते हुए कुछ वक्त के लिए क्लॉस रूम खोल सकते हैं। इसके बाद इन्हें भी पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।

रोशनी पाटीदार, एसडीएम, धार



Related