छिंदवाड़ा में SAF के दो कर्मियों की संदिग्ध मौत, साथ में बीयर पी और करने लगे थे खून की उल्टियां


बियर के केन में सल्फास की गोलियों की बदबू आ रही थी


DeshGaon
भोपाल Published On :

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा SAF की आठवीं बटालियन में पदस्थ प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक की रहस्यमय मौत हो गई जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।  दोनों पुलिस कर्मी बीती रात साथ थे और उन्होंने एक साथ बीयर भी पी और पुलिस की जांच बताती है कि इसी के चलते उनकी मौत हुई क्योंकि उनके गिलास में ज़हर मिला हुआ था।

जानकारी के अनुसार धनीराम उइके( 55) एवं प्रेम लाल ककोडिया (50) ने आठवीं बटालियन के सरकारी आवास में बैठकर बीयर पी थी। जिसके बाद अचानक ही दोनों खून की उल्टियां करने लगे थे। तत्काल उन्हें निजी अस्पताल लाया गया। जहां प्रधान आरक्षक धनीराम की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं प्रेम लाल काकोडिया ने आज सुबह दम तोड़ दिया।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीयर की केन एवं गिलास से सल्फास की बदबू आ रही है। जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले की इस पहलू से जांच कर रही है कि या तो दोनों ने सल्फाज मिलाकर आत्महत्या की है, या किसी एक ने बीयर में सल्फास मिलाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानीन ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरक्षकों ने जिस ग्लास में बीयर पी थी, उसमें से सल्फास की दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद यह कहना मुश्किल है कि आखिर शराब में सल्फास किसने मिलाया। पुलिस का कहना है कि या तो दोनों आरक्षकों ने एक साथ सुसाइड किया या फिर एक-दूसरे को जान से मारने की कोशिश की गई है। मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।



Related