तीन दिनों से गांव में घूम रहा था तेंदुआ, सर्च ऑपरेशन के दौरान खेत में घुसा, जान बचाने के लिए पेड़ों पर चढ़े लोग


ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग का अमला पहुंचा मौके पर, तेंदुए की तलाश जारी


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

जिले के नालछा के पास धार वन परीक्षेत्र के ग्राम काकलपुरा में खेत में तेंदुआ दिखाई देने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि पूर्ण रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहा काफी बड़ा तेंदुआ पानी या भोजन की तलाश में खेत में आ पहुंचा।

तेंदुए को देख आसपास मवेशी चरा रहे ग्रामीण मवेशी लेकर भाग खड़े हुए वहीं खेत मालिक व आसपास के ग्रामीण पेड़ पर चढ़कर तेंदुए की मूवमेंट को देखने में लगे हुए। इधर मौके पर वन विभाग का अमला भी पहुंच गया है।

तेंदुए की खबर के बाद गांव में हड़कंप मच गया। करीब 2 घंटे खेत में रुकने के बाद ग्रामीणों को देख छलांग लगाते हुए नालछा नदी की ओर भाग निकला तेंदुआ। मांडव वन परीक्षेत्र के डिप्टी रेंजर मोहन सोलंकी ने बताया कि, ग्राम काकलपुरा से किसानों ने बताया कि, खेत में एक तेंदुआ घुस गया है। इस सूचना पर तत्काल वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा है। खेत में तेंदुए की मूवमेंट देखी जा रही है।

तेंदुआ को देखकर घबरा गए

इधर खेत मालिक नालछा के रहवासी लोकेश मुकाती ने बताया कि सुबह 7 बजे में प्रतिदिन की तरह दूध निकालने के लिए अपनी गाय को लेकर खेत पर पहुंचे थे। इसी समय नाले की ओर से पूर्ण रूप से स्वस्थ काफी बड़ा सारा तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुआ को देखकर वह घबरा गए। तेज गति से तेंदुआ नाले की ओर से आते हुए उनके खेत में घुस गया।खेत के आसपास बड़ी संख्या में मवेशी चराने वाले ग्रामीण भी मौजूद थे। यहां जैसे ही तेंदुए की मूवमेंट दिखाई दी। वैसे ही मवेशी चराने वाले ग्रामीण भी वहां से भाग खड़े हुए।

तेंदुए को देखने की कोशिश

कृषक लोकेश मुकाती ने इस बात की जानकारी वन विभाग को देने के साथ-साथ ग्रामीणों को भी दी।डर से ग्रामीण, चढ़े पेड़ पर कृषक लोकेश मुकाती ने बताया कि, तेंदुए के डर के कारण ग्रामीण पेड़ पर चढ़कर काफी देर तक पेड़ पर से तेंदुए को देखने की कोशिश की। इधर गांव में भी ग्रामीणों को सूचना दे दी थी, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे उसके बाद वन विभाग के अधिकारियों के साथ तेंदुए को ढूंढने के प्रयास किए गए।

तेंदुए के भागने पर खेत के आसपास ग्रामीण एकत्रित हो गए थे, करीब 2 घंटे तक खेत में रुकने के बाद अचानक तेंदुआ खेत से बाहर आया और तेज गति से चलांग लगाते हुए नालछा नदी में जाते हुए जंगल की ओर भाग निकला।



Related