पीएम मोदी ने धार में बताया कि क्या चाहती है कांग्रेस और उन्हें क्यों चाहिए चार सौ पार सीटें


पीएम मोदी ने अपनी खूबियों से ज्यादा विपक्ष पर बातें की, बताया कि कांग्रेस बाबा साहेब आंबेडकर से नफरत करती है।


आशीष यादव आशीष यादव
लोकसभा चुनाव 2024 Published On :

धार में हुई सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की तारीफें तो कम की लेकिन विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर ज्यादा हमला बोला। मोदी ने जनता द्वारा खुद को वोट वोट देने की वजहों से ज्यादा जो कारण गिनाए वे उनमें जनता को ये समझाने की कोशिश की गई कि जनता कांग्रेस को वोट क्यों न दे और उन्हें चार सौ सीटें क्यों चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस संविधान को लेकर भी झूठ गढ़ रही है।

मोदी ने संबोधन के दौरान एनडीए के 400 सीटों का गणित बताते हुए कहा कि हम 400 इसलिए मांग रहे हैं ताकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकें। कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू न कर दें। अयोध्या के राम मंदिर पर यह लोग बाबरी ताला न लगा दें। कांग्रेस देश की खाली जमीन, खाली द्वीप दूसरे देशों को न सौंप दे। एससी-एसटी-ओबीसी को मिले आरक्षण पर कांग्रेस वोट बैंक के लिए डाका न डाले। कांग्रेस अपने वोट बैंक की सभी जातियों को रातों रात ओबीसी न घोषित कर दे।

सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, “आपके वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है, अनुच्छेद 370 (जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था) को हटा दिया है, एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया है और आपके वोट ने भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।” उन्होंने कहा, ”आपके वोट ने अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए 500 साल का प्रतीक्षा समाप्त कर दी।’

 

कांग्रेस जीती तो कैसी होगी देश की क्रिकेट टीम: धार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर धर्म के आधार पर आरक्षण देने की तैयारी करने को लेकर जमकर हमला बोला। धार में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आ गई तो वो ठेकों में, नौकरियों में और यहां तक की खेलों में भी अपने वोट बैंक को आरक्षण देगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर कांग्रेस सरकार में आ गई तो क्रिकेट टीम में कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा ये भी कांग्रेस धर्म के आधार पर तय करेगी।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर बरसते हुए आगे कहा कि ऐसा करना ही था तो 1947 में देश के टुकड़े क्यों कर दिए उस समय ही भारत को मिटा देते। कांग्रेस वालों कान खोलकर सुन लो..जब तक मोदी जिंदा है नकली सेकुलिजम के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा। ये हजारों वर्ष पुराने भारत को उसकी इस संतान की गारंटी है।

 



Related