MRP से अधिक बिक रही थी शराब: आबकारी विभाग ने चार दुकानों का लाइसेंस एक दिन के लिए किया रद्द


लगातार मिल रही थी शिकायत तुरन्त सहायक आयुक्त ने संज्ञान लेकर की कार्रवाई


आशीष यादव आशीष यादव
धार Published On :

जिले में लगातार अधिक दामों पर शराब बेचने के मामले में दुकानों से शिकायत प्राप्त हो रही थी उसी आधार पर सहायक आयुक्त विक्रम दीप सांगर ने टीम बनाकर अधिक मूल्य पर बेचे जाने वाली शराब दुकानों पर कार्रवाई करते हुए एक दिन शराब दुकानों का लाइसेंस निरस्ती की करवाई की।

इसके अलावा जिले की चार शराब दुकानों का आबकारी अमले ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें यह बात सामने आई कि दुकान पर काम करने वाले सेल्समेन निर्धारित तय मूल्य से अधिक रुपए ग्राहकों से ले रहे हैं, जबकि विभाग ने देशी और विदेशी शराब बोतलों की MRP पहले ही तय कर रखी हैं। इसके बावजूद ग्राहकों से अधिक रुपए लेने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही अब शुरू की गई हैं।

कलेक्टर ने दिए आदेश:

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने चार शराब दुकानों का लाईसेंस एक दिन के लिए निलंबित करते दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। साथ ही इन दुकानों पर 10-10 हजार का जुर्माना भी कलेक्टर ने किया हैं। दरअसल वित्तीय वर्ष 2024-25 को लेकर गत दिनों आबकारी विभाग द्वारा शराब दुकानों के बटवारे को लेकर टेंडर प्रकिया की गई थी।

पूरा जिला एक ही ठेकेदार की फर्म महाकाल वाईन शाप एसएलपी द्वारा लिया गया था। अप्रैल माह से उक्त फर्म द्वारा जिले की शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा हैं किंतु दुकानों पर ग्राहकों से अधिक रुपए लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी।

टीम बनाकर जांच करवाई:

सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के अनुसार धार शहर की दो दुकान, एक सरदारपुर व एक बदनावर की कम्पोजिट दुकानों की शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक द्वारा जांच हेतु खरीददारी बोतलों की गई थी। जिसमें देशी प्लेन पाव पर 10 रुपए व बीयर की बोतल पर 20 रुपए अधिक दुकान पर मौजूद कर्मचारी द्वारा लिए जा रहे थे। पंचनामा बनाते हुए प्रकरण प्रस्तुत होने पर संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया। जिसका जवाब प्रस्तुत होने पर एक दिन के निलंबन की कार्यवाही की गई हैं। इसके साथ ही लाईसेंसी फीस में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।

आगे भी करवाई जारी रहेगी

जिले में किसी भी दुकानदार मूल्य से ज्यादा कीमत शराब बिक्री करेगे तो करवाई की जाएंगी वही हमने अभी चार दुकानों को एक दिन बंद रखने के साथ जुर्माना लगाया है। कोई भी अधिक मूल्य पर शराब नही बेचेगा वही बचते मिले तो तुरंत शिकायत विभाग को करें।

विक्रम दीप सांगर, सहायक आयुक्त आबकारी



Related