सड़क परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एजेंट की दुकान पर कर्मचारी द्वारा लाखों की धोखाधड़ी की गई है। कर्मचारी ने दुकान मालिक की गैर मौजूदगी में आरटीओ के कार्य से संबंधित पैसा अपने निजी खातों में डलवा लिया। दुकान के कई ग्राहकों से भी आरटीओ के कार्य के नाम पर नगद पैसा लेकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है।
दुकान मालिक का स्वास्थ्य खराब होने से वह इलाज के लिए शहर के बाहर गए हुए थे। जब दुकान मालिक अपनी दुकान पर पहुंचा तो ग्राहकों के आरटीओं संबंधित कार्य के लिए फोन आना शुरु हो गए। दुकान मालिक ने जब शुल्क की बात कही तो उन्होंने पहले ही रुपए कर्मचारी देना बताया।
दुकान मालिक ने हिसाब का मिलान किया तो उसमें 5 लाख रुपए से अधिक का हिसाब नही मिला। दुकान मालिक ने कर्मचारी के खिलाफ कोतवाली थाने पर एक आवेदन सौंपा है। आवेदन की जांच पर से पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
भूपेंद्र पिता मदनलाल चौहान ने निवासी कालिका मार्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि
खेड़ापति मार्ग पर दुकान नंबर 6 में यातायात संबंधी कार्य 2013 से कर रहा था। मैने अपनी दुकान पर अपने यातायात संबंधी कार्य के लिए वर्ष 2015 में सहायक के रुप में शाहरुख पिता हसन शेख को निवासी रासमंडल को वर्ष 2015 में सहायक के रुप में नौकरी पर रखा था तभी से शाहरुख मेरी दुकान पर काम कर रहा था। जनवरी 2024 में अचानक तबीयत खराब हो जाने से ईलाज के लिए हरिद्वारा गया था इसी दौरान मेरा ईलाज अहमदाबाद, नाडियाद व गुजरात में हुआ।
लाखों की धोखाधड़ी कर फरार हुआ आरोपी : करीब तीन महीनों बाद जब इलाज करवाकर वापस अपनी दुकान पर आया तो दुकान का सारा काम और लेन देन शाहरुख ही देख रहा था। मेरे पास ग्राहक मदन गेहलोद निवासी मनावर, सुनिल हरण निवासी राजगढ, सुधीर सेंडगे निवासी रासमण्डल व अन्य ग्राहको के फोन आये जिन्होने उनके आरटीओ कार्य के संबंध मे पुछा तो मैंने उन्हे उनके काम के आरटीओ. शुल्क के बारे में बताया। ग्राहकों द्वारा बताया गया कि आपकी दुकान के कर्मचारी शाहरुख के फोन-पे नंबर 9174443733 पर राशि पहले की ट्रांसफर कर दी है। जब मैने दुकान के हिसाब को चैक किया तो उसमें 5 से 6 लाख रुपए का हिसाब नही मिला। शहरुख पिता पिता हसन शेख ने मेरी गैर मौजूदगी में ग्राहको से नगद और खाते में राशि ट्रांसफर करवा कर धोखाधडी की है।
कोतवाली पुलिस ने भूपेंद्र पिता मदनलाल चौहान की रिपोर्ट पर शाहरुख पिता हसन शेख पर धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। सूत्रों के मुताबिक शाहरुख एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही फरार है। बताया जा रहा है कि वह महाराष्ट्र में फरारी काट रहा है। थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि आवेदन की जांच से प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की विधिवत विवेचना जारी है।