लोकसभा चुनाव आने को हैं और महू कांग्रेस में फिलहाल कोई करिश्माई नेता दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश में जिन कुछेक सीटों पर कांग्रेस की स्थिति अच्छी दिखाई दे रही है उनमें धार महू लोकसभा सीट भी शामिल है लेकिन यहां भी महू इलाके की स्थिति ठीक नहीं है। महू में अब कांग्रेस के पास कोई बड़ा नेता नहीं है और भाजपा की रणनीति धार जिले में मिलने वाली संभावित हार को महू में लाकर जीत में बदलने की है। ऐसे में कांग्रेस चुनाव से बस कुछ दिन पहले खुद को दोबारा गढ़ रही है।
महू तहसील में एक नई कांग्रेस बनाने का संकल्प लिया जा रहा है। मंगलवार को पार्टी के नेताओं की बैठक हुई, जिसमें नेताओं व सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं पर अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा उन्हें कांग्रेस के कारण ही मान सम्मान मिला है और उन्होंने अपनी मातृ संस्था को धोखा दिया है।
मंगलवार को कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं की एक बैठक केसर पैलेस में संपन्न हुई बैठक में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। शहर में काफी समय बाद हुई इस बैठक में सभी ने एक सुर में कहा कि जो भी नेता वह कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर गए हैं उन्होंने अपने मातृ संस्था से धोखा दिया है और उनका वहां क्या हाल होगा वह खुद देखेंगे। इन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि कि कांग्रेस के कारण ही उन्हें मान सम्मान मिला और एक पहचान मिली है लेकिन अब वह मौका परस्त हो गए हैं। बैठक में नेताओं ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए हमें नए उत्साह और नई कांग्रेस के साथ काम करना होगा क्योंकि अब कांग्रेस में हैं वह मौका पारस नहीं है वह ईमानदार कांग्रेसी हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं ने कहा कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं का कार्यकर्ताओं को ना तो सम्मान मिलता था और ना ही कोई पहचान लेकिन अब हम पूरा प्रयास करेंगे कि युवा कार्यकर्ताओं को बराबर मौका व नाम मिले ताकि वह नए उत्साह के साथ कांग्रेस के लिए कम करें बैठक में तय किया गया है कि आगामी 6 अप्रैल को ड्रीमलैंड चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार महू आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का जोरदार स्वागत हो और बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उसमें शामिल हो इसके लिए एक रणनीति भी बनाई गई।
इस बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, कैलाश दत्त पांडे, बाबूलाल भूत, सत्यनारायण पटेल, यदुनंदन पाटीदार, हरिराम जुलवानिया, भारत मीणा, अफसर पटेल, हंसराज वर्मा, कमल चौधरी, सुभाष पटवारी, सुनील मित्तल, नरेश जोशी, गौरव शर्मा, शक्ति गोयल, मंसूर पटेल सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे संचालन जुगनू सिंह धनावत ने किया आभार अजय धारू ने माना। कार्यकर्ताओं की ओर से यह भी मांग उठी कि महू शहर में अध्यक्ष नहीं है अब तक कार्यकारिणी अध्यक्ष से ही काम चलाना पड़ रहा है ऐसे में जल्द से जल्द नगर अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए ताकि वे शहर में एक बार फिर कांग्रेस अपनी पकड़ बना सके। बैठक में महू शहर के कई वारिस कांग्रेस से कार्यकर्ता व युवा कार्यकर्ता नदारत रहे।