चुनाव आयोग ने देश में आम चुनावों का ऐलान कर दिया है। आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के तहत देश में कुल सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे और पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरी चरण की वोटिंग सात मई को और चौथे चरण की वोटिंग 13 मई तथा पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। वोटिंग के सभी सात चरणों के बाद 4 जून चुनावों के नतीजे आएंगे। इसके साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पर भी चार चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। प्रदेश में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल 7 मई और 13 मई को वोटिंग होगी।
वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में पहले तीन चरण में वोटिंग होगी। यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को मतदान होना है।
लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम
- 19 अप्रैल के पहले चरण के चुनाव में कुल 102 सीटों पर होगी वोटिंग।
- दूसरा चरण 26 अप्रैल को चुनाव में 89 सीटों पर वोटिंग।
- तीसरा चरण 7 मई को 94 सीटों पर वोटिंग।
- चौथा चरण 13 मई को 96 सीटों पर वोटिंग।
- पांचवा चरण 20 मई को 49 सीटों वोटिंग।
- छठवां चरण 25 मई को 57 सीटों पर वोटिंग।
- सातवां चरण 1 जून को 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
Schedule for General Elections to Lok Sabha 2024
Phase 2#GeneralElections2024 #MCC pic.twitter.com/YAmmt2XuwW
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 16, 2024
चार राज्यों में विधानसभा चुनाव
चुनाव आयोग ने चार राज राज्यों अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा की तारीख भी तय कर दी है। यहां लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी।
अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को लोकसभा के साथ ही विधानसभा विधान सभा के चुनावों की वोटिंग भी होगी। इसके बाद आंध्र प्रदेश में 13 मई को और ओडिशा में 25 मई को विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। .