फोरलेन पर ढाबे के पास खड़ा मिला गैस की टंकियों से भरा ट्रक


नौगांव पुलिस ने की चेकिंग अब कार्यवाही शुर, रहवासी क्षेत्र में बने गोदाम को लेकर लिखा पत्र


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बने ढाबे के पास एक टक में बडी संख्या में गैस की टंकियां पुलिस को तलाशी के दौरान मिली है। नौगांव पुलिस ने टंकियों के भंडारण को लेकर सूचना जिला आपूर्ति अधिकारी को दी, इसके बाद खाध विभाग की टीम अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार ढाबे पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कि इस टक से गैस टंकियों का शहर में वितरण किया जाता हैं, साथ ही टंकियां हर्ष यादव नाम के व्यक्ति की है। ऐसे में पुलिस ने हर्ष यादव से संपर्क किया तो पता चला कि भारत गैस की अधिकृत एजेंसी ग्राम अजनाई तिरला ब्लॉक में हैं, हालांकि गैस गोदाम के बजाय टंकियां धार कैसे आई, इसको लेकर एजेंसी संचालक कुछ नहीं बता पाया। ऐसे में पुलिस ने ट्रक को मौके पर ही तालाबंदी कर खाध विभाग सौंप दिया है।

जिले में विस्फोटक सामग्री के भंडारण के दौरान सुरक्षा कदम उठाए जा रहे हैं, या नहीं। इसको लेकर विशेष रुप से चैकिंग अभियान एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में शुरु किया गया हैं, थाना स्तर पर बने सभी गैस गोदाम को चेक बुधवार सुबह से ही किया जा रहा है। इसी कडी में नौगांव फोरलेन पर स्थित एक ढाबे के समीप ट्रक क्रमांक MP 11A 7337 खड़ा मिला। ट्रक में 264 से अधिक गैस की टंकियां रखी हुई हैं, जबकि गोदाम के अलावा संचालक कहीं पर भी इस तरह से टक खड़ा करके टंकियों का भंडारण नहीं कर सकता है।

इसके साथ ही नौगांव स्थित एक अन्य गोदाम के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए भी पुलिस ने पत्र लिखा हैं, रतलाम रोड स्थित एक गोदाम रहवासी क्षेत्र में बना हुआ है। ऐसे में नियमों के विपरीत टंकियों का वितरण करने के कारण ही विभागीय कार्यवाही शुरु की गई है। टीआई सविता चौधरी के अनुसार थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान किसी भी दुकान व घर में पटाखे नहीं मिले है। फोरलेन पर एक टक ढाबे के पास खडा मिला हैं, जिसमें गैस की टंकियां रखी हुई है।

खाद्य विभाग के अधिकारियों को इस बारे में बताया गया हैं, वे प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। उसी आधार पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। साथ ही रतलाम रोड पर एक गोदाम रहवासी क्षेत्र में बना हुआ हैं, इसको लेकर भी विभाग को पत्र लिखा गया है। साथ ही खाध विभाग ने इस मामले में गैस एजेंसी संचालक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा के अंतगर्त प्रकरण दर्ज किया है। वही आपूर्ति अधिकारी मिश्रा ने बताया कि जो ट्रक पकड़ा है उसके खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जाएगी



Related