धार नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थियों ने किया राम-उत्सव कार्यक्रम का आयोजन


पूर्ण रामराज्य हमारे अनुशासन से जल्द आएगा – प्रचारक अंकित गजकेश्वर 


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

धार नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थियों ने राम-उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे आर.एस.एस. धार के विभाग प्रचारक अंकित गजकेश्वर विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के धार विभाग संगठन मंत्री आशीष शर्मा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रोहित रघुवंशी उपस्थित रहे, धार कॉलेज के संचालक डॉ आशीष चौहान ने सनातन परंपरा से शॉल श्रीफल देकर अतिथियों का स्वागत वंदन किया।

इस अवसर पर धार नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने राममंदिर का स्वरूप बनाया एवं अतिथियों ने इसकी पूजा अर्चना की। विद्यार्थियों ने रामायण का मंचन किया एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी जिसे अतिथियों भाव के साथ सराहा एवं श्रीराम-सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान बनने वाले बाल कलाकार को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर धार के प्रसिद्ध भजनकार भूपेंद्र जोशी जिनके द्वारा लिखित रामधुन गीत को बॉलीवुड के मशहूर गायक ने अपनी आवाज में गाकर प्रसारित किया एवं धार की समाजसेवी हेमा जोशी जो पिछले 8 वर्षों से दीनदयाल रसोई का सफल संचालन कर रही है, रसोई में लगभग 10 लाख से ज्यादा जरूरमंद लोगो को भोजन करवाया गया इस मानवीय सेवा हेतु मुख्य अतिथि के द्वारा आप दोनों का सम्मान किया गया। अतिथियों के द्वारा संस्था में सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का अवार्ड पूजा प्रजापत एवं 1 को दिया गया। साथ ही खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के विजेता विद्यार्थियों को भी पुरुस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि आर.एस.एस. धार के विभाग प्रचारक अंकित गजकेश्वर ने अपने वक्तत्व में कहा कि निसंदेह हम अंगेजो से आजाद जो गये है लेकिन आज भी अंग्रेजी के चंगुल से पूर्णतः नही निकल पाए है एवं निःसंदेह भगवान राम का मंदिर बन गया है लेकिन पूर्ण रामराज्य की स्थापना तबतक अधूरी जबतक देश का प्रत्येक नागरिक अनुशासित नही हो जाता।

संस्था संचालन डॉ आशीष चौहान ने कहा कि भगवान श्रीराम मर्यादा, त्याग, समर्पण, सम्मान, अनुशासन एवं माता पिता के आज्ञाकारी होने के प्रतीक है और हमे श्रीराम के जीवन से ये सभी प्रेरणा लेकर हमारे जीवन मे पालन करना चाहिए ताकि हम एक संस्कारी समाज के सृजन में अहम भूमिका बन पाए। धार नर्सिंग कॉलेज में आयोजित रामोत्सव कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियश्री माहेश्वरी एवं सुश्री शीबा एवं विनीत चौहान ने किया, कॉरयोग्राफी डॉ राजेन्द्र चंद्रावत एवं अंजली राठौर ने की, कार्यक्रम का संयोजन संस्था सीईओ मोनिका चौहान ने किया एवं आभार संस्था प्राचार्या सुश्री नीना ने माना। इस अवसर पर मंगलेश म्हाले, अनिरुद्ध अग्रवाल, विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रगति पारे, हर्षिता मकवाना, वंदना चौधरी । यह जानकारी रामोत्सव कार्यक्रम प्रभारी विनीत चौहान ने दी।



Related