भोपाल के चिरायु अस्पताल में कोरोना से बीते 25 नवंबर को मारे गये सागर के युवा डॉक्टर शुभम उपाध्याय के परिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में अपने प्राण न्योछावर करने वाले कोरोना योद्धा स्व. श्री शुभम उपाध्याय के परिवार को ₹50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी।#CMMadhyaPradesh
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 27, 2020
गौरतलब है कि, डॉक्टर शुभम उपाध्याय की बीते बुधवार को भोपाल के चिरायु अस्पताल में कोरोना से मौत हो गयी थी। उनके दोनों फेफड़े 90 प्रतिशत से ज्यादा खराब हो चुके थे। उन्हें चेन्नई ले जाना था, लेकिन इसके पहले ही उन्होंने चिरायु अस्पताल भोपाल में दम तोड़ दिया।
बता दें कि, सरकार ने उनके इलाज कके लिए भी एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी किंतु उससे पहले उनकी मौत हो गयी थी।
उनकी मौत के बाद मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट करते हुए कहा था, मन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है। हमारे जाँबाज #CoronaWarrior डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया।
मन पीड़ा और दुःख से भरा हुआ है।
हमारे जाँबाज #CoronaWarrior डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय, जो निःस्वार्थ भाव से दिन और रात एक कर #COVID19 पीड़ितों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए थे, उन्होंने आज अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।
समाज की सेवा का अद्भुत और अनुपम उदाहरण डॉ. शुभम ने पेश किया। pic.twitter.com/fyivRAJCgz
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) November 25, 2020