कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा शनिवार को किए गए एक बड़े संगठनात्मक फेरबदल के तहत सचिन पायलट छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव होंगे। वहीं उप्र की प्रभारी रहीं प्रियंका गांधी वाडरा फिलहाल केवल पार्टी महासचिव की भूमिका में रहेंगी। हालिया विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी फेरबदल कर रही है और इसे 2024 की तैयारी माना जा रहा है जो दो दिनों पहले हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद किया गया है। गुरुवार की बैठक के दौरान मुकुल वासनिक जैसे वरिष्ठ सदस्यों ने लंबे समय से लंबित संगठनात्मक पुनर्गठन का मुद्दा उठाया। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खड़गे ने 20 अगस्त को सीडब्ल्यूसी का पुनर्गठन किया था।
अब कांग्रेस द्वारा किए गए इस नए फेरबदल में राज्यों में नए चेहरे लाए गए हैं और दिग्गजों के बीच संगठनात्मक जिम्मेदारियां दोबारा सौंपी गई हैं। हालाँकि, के.सी. वेणुगोपाल महासचिव (संगठन) बने रहेंगे, जबकि जयराम रमेश पार्टी के संचार प्रमुख बने रहेंगे।
चुनाव से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा की जगह वरिष्ठ नेता अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा गया है। बिना पोर्टफोलियो के महासचिव के रूप में प्रियंका के पदनाम ने अटकलों को जन्म दिया है कि वह 2024 के चुनाव में चुनावी मैदान में उतर सकती हैं क्योंकि वह किसी विशेष राज्य को संभालने तक ही सीमित नहीं रहेंगी।
कुमारी शैलजा अब उत्तराखंड संभालेंगी, जबकि दीपा दासमुंशी को तेलंगाना के अतिरिक्त प्रभार के साथ केरल और लक्षद्वीप का महासचिव नियुक्त किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर को पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त प्रभार के साथ झारखंड का प्रभारी महासचिव बनाया गया है।
असम के अलावा मध्य प्रदेश को संभालने की जिम्मेदारी भी जितेंद्र सिंह को दी गई है, जबकि मध्य प्रदेश और कर्नाटक दोनों संभाल रहे रणदीप सुरजेवाला अब सिर्फ कर्नाटक पर ध्यान देंगे।
वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया गया है, मोहन प्रकाश बिहार की जिम्मेदारी संभालेंगे, डॉ. अजॉय कुमार तमिलनाडु और पुडुचेरी के अलावा ओडिशा की जिम्मेदारी संभालेंगे और वासनिक गुजरात के प्रभारी महासचिव होंगे।
सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का प्रभारी बरकरार रखा गया है. पार्टी के दिग्गज नेता भरतसिंह सोलंकी को जम्मू-कश्मीर का प्रभारी बनाया गया है, जबकि गिरीश चोडनकर को उत्तर-पूर्वी राज्यों सिक्किम, त्रिपुरा, मणिपुर और नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है।
मणिकम टैगोर आंध्र प्रदेश के प्रभारी हैं, जबकि माणिक राव ठाकरे को तेलंगाना से गोवा भेजा गया है। देवेंदर यादव को पंजाब का प्रभार सौंपा गया है, जबकि दीपक बाबरिया दिल्ली और हरियाणा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जिन नेताओं को फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं मिली है उनमें तारिक अनवर, भक्त चरण दास, रजनी पाटिल, हरीश चौधरी और मनीष चतरथ शामिल हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय का प्रभारी नियुक्त किया, जबकि एआईसीसी सचिव प्रणव झा संचार प्रभारी होंगे।
मिलिंद देवड़ा और विजय इंदर सिंगला को संयुक्त कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो कोषाध्यक्ष अजय माकन के साथ काम करेंगे।