खुद का मुंह काला करने का अपना वादा निभाने निकले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया, दिग्विजय सिंह ने रोका और कर दिया तिलक


बरैया ने बयान दिया था कि अगर भाजपा पचास से अधिक सीटें जीत गई तो वे अपना मुंह काला कर लेंगे…


DeshGaon
घर की बात Published On :

मप्र में भाजपा पचास से अधिक सीटें नहीं जीतेगी और अगर ऐसा होता है तो मैं अपना मुंह काला कर लूंगा… कांग्रेस नेता भूल सिंह बरैया ने यह बयान दिया था और जब ये बात गलत साबित हुई तो बरैया आगे आए और कहा कि उन्होंने जो कहा था वह करके दिखाएंगे। गुरुवार, सात दिसंबर को बरैया ने ऐसा करने को कहा था और इसके बाद वे अपना मुंह अपने हाथ से काला करने वाले थे। हालांकि इसी समय दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंच गए और बरैया को ऐसा करने से रोका। हालांकि बरैया की बात रखने के लिए सिंह ने उनके माथे पर काले रंग का टीका लगा दिया। इसके बाद बरैया ने ईवीएम वाले पोस्टरों पर काली स्याही पोतकर “ईवीएम हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” का नारा दिया।

चुनाव नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेताओं और उनके के दावों पर जमकर राजनीतिक बयानबाजियां हुईं। इसमें कई बयान चर्चित हुए लेकिन जिस एक बयान ने सबसे ज्यादा तूल पकड़ा वह था दलित नेता फूल सिंह बरैया का पुराना बयान, जो भांडेर से अपना चुनाव तो जीत गए लेकिन जो उन्होंने कहा था अब लोग उसे पूरा करवाना चाहते थे। बरैया ने अपने कहे को निभाने की बात कही। बरैया को ऐसी चुनौता देने वालों में खुद भारतीय जनता पार्टी भी शामिल थी। जिन्होंने एक्स पर खुद बरैया से इसकी तिथि और समय मांगा था।

गुरूवार को बरैया और उनके समर्थन में बड़ी संख्या में दलित वर्ग के लोग अपना मुंह काला करने राजभवन पहुंचे थे। हालांकि, वे राजभवन न पहुंच सकें इसलिए सड़क को भी बंद कर दिया गया था। रोशनपुरा चौराहे के सामने बैरिकेडिंग कर बरैया को रोक दिया गया। इस दौरान उनके समर्थन में  दिग्विजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। सिंह ने उन्हें अपना मुंह काला करने से रोकते हुए कहा कि भाजपा ईवीएम के कारण 50 से अधिक सीटें जीती है, अगर कुछ करना है तो ईवीएम पर कालिख पोतें। इस दौरान सिंह ने बरैया को सिर्फ काला टीका लगाकर औपचारिकता पूरी की। इसके बाद बरैया ने EVM वाले पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी।

हालांकि इस घटनाक्रम के बाद भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पर फिर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि कांग्रेस नेता ने बरैया का मुंह काला किया जबकि पहले वे खुद इसके लिए बरैया से तारीख पूछ रहे थे। भाजपा प्रवक्ता सलूजा ने एक्स पर लिखा…

 

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1732720464307663157 

फूल सिंह बरैया ने इस दौरान मीडियाकर्मियों से कहा कि ईवीएम को काला करने से ही देश और लोकतंत्र बच पाएगा। बता दें कि फूल सिंह बरैया दो दशक पहले बसपा के कद्दावर नेता थे। वे बसपा से विधायक भी रहे। प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए मध्यप्रदेश में बसपा को खड़ा करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। वे बसपा प्रमुख मायावती के सबसे भरोसेमंद लोगों में से एक थे। बाद में उन्होंने बहुजन संघर्ष दल बना लिया। इसके बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने उन्हें 2020 में राज्यसभा प्रत्याशी बनाया था।



Related