भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को स्वास्थ्य संचालनालय के द्वारा जारी रिपोर्ट में 1668 नए कोरोना संक्रमितों की जानकारी दी गई है। ज्यादा संक्रमित वाले जिलों में इंदौर पहले नंबर पर बना हुआ है और फिर भोपाल में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे है। इंदौर में 572 और भोपाल में 332 संक्रमित बताए गए हैं। इसके अलावा ग्वालियर में 69, रतलाम में 53 और जबलपुर में 48 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान कुल बारह संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई है। प्रदेश में संक्रमितों के मिलने की दर 4.8 है।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 26 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/UgD6KxS5ZN— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) November 26, 2020
इस बीच प्रदेश सरकार बार-बार इस बात को स्पष्ट कर रही है कि प्रदेश में किसी तरह का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। कोरोना को काबू में करने के लिए प्रदेश शासन ने अलग योजना पर काम शुरु कर दिया है।
प्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन
• अधिक संकरण वाले क्षेत्रों में बनाए जाएंगे छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन
• होम आइसोलेशन वाले मरीज बाहर ना निकले
• मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
RM: https://t.co/oCf5bSHbPv#JansamparkMP pic.twitter.com/MbL1Kih7bp
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 26, 2020