विधानसभा चुनाव 2023 की मतदान तारीख को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं के घर वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप पहुंचना शुरू हो गई है। 14 नवंबर तक स्लिप पहुंचाने का कार्य खत्म हो जाएगा।
इस बार स्लिप में कई बदलाव हुए है। ए-4 साइज के कागज के आधे हिस्से पर स्लिप को प्रकाशित किया गया है। इस पर मतदाता का फोटो नहीं है। मतदाता सहित मतदान केंद्र की जानकारी प्रकाशित की गई है। स्लिप का उपयोग वोट डालने में नहीं कर सकेंगे। इससे पहले वोटर पर्ची आती थी, जिस पर फोटो होता था और वह वोटर कार्ड की तरह ही रहती थी, जिससे साथ ले जाने से वोट डाल आते थे। वही इसबार विधानसभा चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में नई चीज देखने को मिलेगी।
ईवीएम की बैलेट यूनिट पर निर्वाचन आयोग ने इस विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिह्न सहित फोटो भी चस्पा किया है। मतदाताओं को इस बार बैलेट यूनिट पर प्रत्याशी के नाम के आगे उनका फोटो दिखेगा। फोटो का आकार 2.5 सेंटीमीटर का होगा। निर्वाचन आयोग ने फोटो लगाने की पहली बार व्यवस्था की है।
17 नवंबर को जिले में वोटिंग होगी।
वहीं बीएलओ राहुल यादव बताया कि पहले 12 तक देना था मगर आदेश संशोधित हुआ है 14 नवम्बर तक मतदाताओं के घर-घर वोटर पर्ची पहुंचानी है इसलिए वोटर जानकारी की स्लिप प्रकाशन होने के बाद कर्मचारियों को बांटने में लगाया गया है। महिला व पुरुष कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। लोगों के घर-घर स्लिप को पहुंचा रहे हैं। अधिकतर मतदाताओं के पास यह स्लिप पहुंच चुकी है। 14 नवंबर तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं बुजुर्गों से घर पर वोट डलवाए जा चुके हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को पूरी गंभीरता के साथ करने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि चुनाव संबंधित समस्त कार्यों को निर्धारित समय पर और संवेदनशीलता के साथ पूरा किया जाए, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस बार नही है फोटो: वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप में फोटो नहीं है क्योंकि इस बार निर्वाचन आयोग में सिल्प अलग तरह से बनाई है इसमें सभी वोट से संबंधित जानकारी रहेगी, जैसे कि पोलिंग बूथ, वोटर लिस्ट में नाम किस नंबर पर है। पोलिंग बूथ का नक्शा आदि रहेगा, जबकि वोटर पर्ची में मतदाता का फोटो रहता था। स्लिप से मतदाता को पूरी जानकारी मिल जाएगी।
इसलिए की यह व्यवस्था: पार्टी के चुनाव चिह्न, नाम के आगे प्रत्याशी का फोटो लगाने की व्यवस्था निर्वाचन आयोग ने इन मतदाताओं के लिए की जो प्रत्याशी का नाम नहीं पढ़ सकते हैं। इससे मतदाताओं को यह आसानी हो जाएगी कि वे फोटो देखकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के फोटो के सामने का बटन दबाकर वोट दे सकते हैं। इसमें उन्हें किसी तरह की कोई गफलत नहीं होगी और न उन्हें किसी तरह का कोई भ्रम रहेगा कि किसे वोट दिया।
हिंदी वर्णमाला के हिसाब से स्थान: बैलेट यूनिट में प्रत्याशियों को हिंदी वर्णमाला के हिसाब से क्रमानुसार स्थान दिया गया। सबसे पहले राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों को बैलेट यूनिट पर स्थान दिया गया। हिंदी वर्णमाला में अ शब्द पहला है। इसी अनुसार जिस पार्टी का क्रम रहेगा उसे बैलेट यूनिट में पहला स्थान मिला है। राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवार पहले, उसके बाद राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवार, उसके बाद निर्दलीयों को स्थान दिया गया है।
विधानसभा मतदाता संख्या
सरदारपुर 225555
गंधवानी 247133
कुक्षी 246533
मनावर 242043
धरमपुरी 218887
धार 257668
बदनावर 220223
कुल 1658042
कुल वोटर में 59 थर्ड जेंडर भी शामिल हैं।