छप्पन वाले फ्री में पोहा खिलाएँगे, आप लोग भी कुछ इंटेंसिव रख सकते हैं: कलेक्टर इंदौर


पीथमपुर में हुई मतदाता जागरूकता कार्यशाला


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

इंदौर में छप्पन के दुकानदारों ने सुबह 9 बजे तक वोट डालने वालों को फ्री में पोहा खिलाने का निर्णय लिया है। पीथमपुर के उद्योगों के प्रतिनिधियों से भी आग्रह है कि वे अपने वर्कर्स को कुछ इंटेंसिव प्रदान करें ताकि वे भी मतदान में बढ़ चढ़कर भाग ले सके।

इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने यह बात आज पीथमपुर में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित उद्योगपतियों की कार्यशाला में कही।

धार के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के विशेष आग्रह पर इंदौर कलेक्टर टी इलैया राजा पीथमपुर की कार्यशाला में उपस्थित हुए थे। पीथमपुर क्षेत्र के मतदान केंद्रों में पिछले विधानसभा चुनाव में औसतन 40 प्रतिशत के लगभग ही वोट डले थे। आयोग का फोकस उन सभी क्षेत्रों में जहां पर कम वोट पड़े थे, वोटर टर्नआउट बढ़ाना है।

7 को मशाल रैली का आयोजन:

इसी सिलसिले में 7 नवंबर को यहां मतदाता जागरूकता के लिए मशाल रैली भी आयोजित की जा रही है। इंदौर कलेक्टर राजा ने कहा कि मतदाताओं का एक्टिव पार्टीसिपेशन डेमोक्रेसी आत्मा होती है। समूचे विश्व में भारत ही है जहां इतनी बड़ी संख्या में वोट डाले जाते है। इसे त्यौहार की तरह मनाना होगा। अगर आप सभी की इच्छाशक्ति होगी तो सारे वर्कर्स वोट डाल पाएंगे।

मतदाता जागरुकता के लिए क्रिएटिव आइडिया के साथ आइए। हमारा पूरा सहयोग आपको उपलब्ध होगा। वैसे भी मतदान के दिन नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। आपमें से काफी लोगों का इंदौर की मतदाता सूची में नाम होगा। मतदान के दिन अवकाश मतदान करने के लिए ही दिया गया है इसलिए आवश्यक रूप से मतदान करें।

वोटर किसी भी तरह के प्रलोभन में न आए: धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा बोले आप न केवल स्वयं वोट दे वरन अपने वर्कर्स को प्रोत्साहित भी करें, इससे बढ़कर उन्हें अवसर दें ताकि वे अपने परिवार सहित मतदान कर सकें। कलेक्टर ने कहा कि जिस तरह से औद्योगिक इकाइयों के वर्कर्स अपने संस्थान पर गर्व महसूस करते है। उसी तरह हमें अपने जनतंत्र पर भी गर्व होना चाहिए। जिम्मेदार बनिए, वोटिंग परसेंट बढ़ाना उद्देश्य है ही, यह भी जरुरी होगा कि नैतिक मतदान में आपकी सक्रिय सहभागिता हो।

कलेक्टर ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करना होगा कि अपना वोटर किसी भी तरह के प्रलोभन में न आए। जनतंत्र के लिए जागरूक बने और 7 नवंबर को अयोजित मशाल रैली में शामिल हो। कलेक्टर मिश्रा ने आशा व्यक्त की है कि आप लोगों के माध्यम से हम इस क्षेत्र के मतदाताओं को न केवल जागरूक कर सकेंगे बल्कि उनसे मतदान भी करा पाएंगे। कार्यशाला का संचालन आईडीसी के कार्यकारी निदेशक प्रतुल सिन्हा ने किया। यहां पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी, धार जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव सहित पीथमपुर औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।



Related