कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार ने बताया धार एसपी को भाजपा का दलाल


अलीराजपुर जिले में जन आक्रोश यात्रा के दौरान बोले उमंग सिंगार, कहा मुझे मिला था पचास करोड़ का ऑफर


आशीष यादव आशीष यादव
धार Updated On :

पत्नी के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों पर हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंगार एक बार फिर जोश में दिखाई दे रहे हैं। इस बार उनका जोश सीधे धार जिले के एसपी पर दिखाई दिया है। जन आक्रोश यात्रा के दौरान सिंगार ने एसपी को भाजपा का दलाल कह डाला।

गंधवानी विधायक उमंग सिंगार अलीराजपुर में जन आक्रोश सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अफसरों को चेताया कि अगर निष्पक्ष चुनाव नहीं कराए तो अपना बोरिया-बिस्तर बांध लेना। कांग्रेस विधायक ने मंच से कहा- मैं जानता हूं, धार में बैठा एसपी भाजपा का दलाल है। मुझे एक बार फोन लगाकर बोला कि आप पर 120 बी कर दूंगा। तो मैंने कहा एसपी, तेरे जैसे 50 घूमते हैं, लोड मत लेना। पक्का आदिवासी हूं, निपटा दूंगा। सिंगार ने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा आप सब निष्पक्ष होकर चुनाव कराएं तो हम आपका ध्यान रखेंगे लेकिन अगर आपने निष्पक्ष होकर चुनाव नहीं कराया तो अभी से अपने वोरियां बिस्तर बांध लेना, अलीराजपुर से ये कहना चाहता हूं।

50 करोड़ का ऑफर: भाजपा ने मुझे मंत्री पद और 50 करोड़ का ऑफर दिया सिंगार ने कहा कि भाजपा पैसों से वोट खरीद रही है। विधायक खरीदकर सरकार गिराई है। सिंधिया चला गया लेकिन सिंधिया को तो जाना ही था इसलिए जाना था, इनके दादा परदादाओं ने भी झांसी की रानी के साथ धोखा किया था। सिंगार ने आगे कहा कि हमारे आदिवासी विधायक नहीं बिके, मुकेश पटेल नहीं बिका। उमंग सिंगार नहीं बिका।

उमंग सिंगार को 50 करोड़ रुपए दे रहे थे, नहीं लिए, मंत्री पद नहीं लिया। मैंने आदिवासियों, अपने क्षेत्र के लोगों के लिए लड़ना पसंद किया। आपकी लड़ाई लड़ना पसंद करता हूँ। 50 करोड़ रुपए मेरे लिए बड़ी बात नहीं, आपका मान सम्मान मेरे लिए बड़ी बात है। आदिवासियों की लड़ाई लड़ता हूं।

बहनों को एक हजार रुपए और जीजाजी को 5 हजार का बिल: युवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं। एक ओर लाड़ली बहना को एक हजार खाते में डालकर वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं दूसरी ओर, अपने जीजाजी को पांच- पांच हजार रुपए का बिजली बिल दे रहे हैं। मुख्यमंत्री जनता का पैसा इधर से लूट कर उधर देकर इसकी टोपी उसके सिर पहना रहे हैं।

सीएम को खुद नहीं पता रहता कितनी घोषणाएं कीं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, घोटालों और भ्रष्टाचार से हाहाकार मचा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही प्रदेश के नकली मामा शिवराज घोषणाओं की झड़ी लगा देते हैं, उनको खुद को ही पता नहीं रहता है कि उन्होंने कितनी घोषणाएं की हैं।

कलेक्‍टर एसपी चला रहे सरकार : आलीराजपुर में जन आक्रोश यात्रा के दौरान उमंग सिंगार के बिगड़े बोल सूनने को मिले है। सरकार पर बरसते-बरसते उन्‍होंने नौकरशाही पर बड़ा बयान दिया। उन्‍होंने नौकरशाही के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि एसपी और कलेक्‍टर सरकार चला रहे है, क्‍या भाजपा के पास कार्यकर्ता नहीं बचे। उन्‍होंने मंच से अधिकारियों को कहा कि निष्‍पक्ष होकर चुनाव करवाए नहीं तो हम आपका ध्‍यान रखेंगे। अगर निष्‍पक्ष होकर चुनाव नहीं करवाया तो अपना बोरिया बिस्‍तर बांध लेना। हालांकि उमंग सिंघार के इस बयान को लेकर धार एसपी ने कोई प्रतिकिया जारी नहीं की है।



Related