बारिश की कमी के बाद अब बारिश की अधिकता देखने को मिल रही है। इंदौर और आसपास के जिलों में शुक्रवार शाम से शनिवार रात तक तेज़ बारिश जारी रही। धार जिले में 7.2 इंच तक पानी बरसा वहीं इंदौर जिले में कई इलाकों में लोगों को निचली बस्तियों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इंदौर की सड़कों पर पानी भरा रहा वहीं कई कॉलोनियों में तो नांव तक चलाने की नौबत आ गई। ग्रामीण इलाकों में हालात और भी परेशानी भरे दिखाई दिए। जानकारी के मुताबिक जिले में दो सौ से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है। इनमें से कई महू के ग्रामीण इलाकों में भी हुए। सिमरोल और मानपुर क्षेत्रों में दो कारें नदियों के बीच फंस गईं।
तस्वीरों में देखिए कैसा रहा इंजौर जिले के महू का हाल।
मानपुर में नाहर खेड़ा में एक कार कुछ इस तरह पहाड़ी नदी के बीच में अटकी रही।