भाजपा विधायक रामलल्लू के बेटे विवेकानंद ने मारी आदिवासी व्यक्ति को गोली


गुरुवार की घटना के बाद देर रात दर्ज हुई एफआईआर, विधायक का बेटा पहले भी कर चुका कई आपराधिक वारदात


DeshGaon
बड़ी बात Updated On :

भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के बेटे ने आदिवासी को गोली मार दी। मामला सिंगरौली का है जहां के विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद ने आदिवासी व्यक्ति को मामूली विवाद पर गोली मार दी जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी का गांव वालों ने विरोध किया और उसकी गाड़ी पर पत्थर फेंके जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।

यह घटना गुरुवार शाम की है जहां मोरवा इलाके में गुरुवार की शाम करीब 6 बजे विवेकानंद ने 34 साल के सूर्य प्रकाश खैरवार पर गोली चलाई जो उसके हाथ में लगी है। दरअसल विधायक का बेटा अपने भाई से झगड़ रहा था और सूर्य प्रकाश अपने घर का किराना लेने के लिए जा रहा था उस समय उसके साथ दो लोग लालचंद और कैरू खेरवार भी मौजूद थे। इस बीच रास्ते में उसके भाई आदित्य खैरवार से राहुल तथा दीपक नाम के दो लोग विवाद कर रहे थे इसे देखकर उसने अपनी मोटरसाईकिल रोकी और बीचबचाव के गया लेकिन इसी दौरान विधायक के बेटे ने उस पर गोली चला दी। पुलिस के मुताबिक इस मामले में आरोपी विवेकानंद अब भी फरार है।

गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर आ गए और उन्होंने विधायक के बेटे की गाड़ी के कांच फोड़ दिए। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो भी औपचारिक शिकायत दर्ज होने में काफी समय लग गया। बताया जाता है कि इस मामले में विधायक की ओर से दबाव था। विवेकानंद के बारे में लोगों ने बताया कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है और पहले भी इस तरह की वारदातें कर चुका है। बीते साल ही विवेकानंद ने वन कर्मियों से भी मारपीट की थी।

इस मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने ट्टीट कर कहा कि भाजपा नेताओं में आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार करने की होड़ मची हुई है। कमलनाथ ने हरदा जिले  से सैक्स रैकेट में शामिल होने के आरोपी को भाजपा में शामिल करने को लेकर भी पार्टी पर तंज़ कसा।



Related