जबलपुर। वेतन विसंगति समेत अपनी कई मांगों को लेकर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग ऑफिसर्स ने शनिवार को सांकेतिक हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन किया।
जिला अस्पताल में नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष रॉड्रिक सिस्टर ने कहा कि उनका यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ सरकार को यह दिखाने के लिए था कि हम अपनी मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और हमारी मांगों को सुना जाए। नर्सिंग ऑफिसर्स का कहना था कि हमारी मांगें नहीं मानी जा रही हैं।
नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन का कहना था कि जिस तरह से डॉक्टरों को रात्रि ड्यूटी का भत्ता दिया जाता है उसी तरह नर्सिंग स्टाफ को भी रात्रि कालीन ड्यूटी का भत्ता दिया जाए।
नर्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष रॉड्रिक सिस्टर ने कहा कि हमारी बहुत सी मांगे हैं जिनमें वेतन विसंगति भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी मांगे माने नहीं तो हम 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
बता दें कि नर्सिंग एसोसिएशन के द्वारा जिला अस्पताल के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज में भी एक घंटे के लिए सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां पर संगठन की जिला अध्यक्ष मेरिना दास के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और एक घंटे तक सेवाओं को ठप रखा गया।
सांकेतिक हड़ताल से ही व्यवस्थाएं चरमराईं –
जिला अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर्स के सांकेतिक हड़ताल पर जाने की वजह से कुछ समय के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमरा गईं, लेकिन यहां पर पैरामेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने उतने समय तक अपनी सेवाएं दीं। वार्ड में नर्सिंग ऑफिसर्स की कुर्सियां खाली रहीं।