धार। सालों से बस स्टैंड की कायाकल्प देखने के लिए कई लोगों ने अपना जीवन व बचपन खपा दिया। अब जाकर शहर में आधुनिक बस स्टैंड की सौगात मिलेगी है।
जो यह बस स्टैंड बनने जा रहा है, वह सर्वसुविधा युक्त होगा, जिससे यात्रियों को सहूलियतें मिलेंगी। बसों को रुकने के लिए अलग जगह भी होगी जिससे लम्बे रूट के बस ड्राइवरों को यहां आराम मिल सके।
शहर में बनने वाले आधुनिक बस स्टैंड के कार्य ने गति पकड ली है। पेड़ों के ट्रांसप्लांट और जमीन समतलीकरण के बाद अब कॉलम भरने का कार्य भी पूरा हो चुका है।
अब आने वाले दिनों में अंडरग्राउंड ड्रैनेज सिस्टम के साथ कुर्सी हाइट का काम शुरू होगा जिसके बाद भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी। हालांकि पुराने बस स्टैंड के स्ट्रक्चर को ढहाने की अनुमति भोपाल स्तर से अटकी हुई थी जो अब परिवहन विभाग की अनुमति मिल गई है जिके बाद बस स्टैंड के पुराने स्ट्रक्चर को ढहाया जाएगा।
आने वाले दिनों में तेज वर्षा का दौर होगा जिससे भी निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता है। नवीन बस स्टैंड के निर्माण कार्य को लेकर नगर पालिका और संबंधित ठेकेदार में एक साल का अनुबंध है।
ऐसे में भूमिपूजन के दो माह बीत जाने के बाद अब ठेकेदार के पास निर्मााण कार्य को लेकर ज्यादा समय नही रहेगा। शेष बचे माह में ठेकेदार को कार्य में तेजी लाकर निर्माण कार्य करना होगा।
400 से ज्यादा बसें होती हैं संचलित –
पुराने बस स्टैंड से अभी विभिन्न जिलों की 400 से अधिक बसों का संचालन होता है, जिसमें करीब 30 हजार यात्री सफर करते है। बसों के मिनटों में आने से क्षेत्र का यातायात भी प्रभावित होता है, जिससे कई जगहों पर जाम की स्थिति बनती थी।
जाम लगने से लेकर यात्रियों की सुविधा को लेकर भी कोई विशेष सुविधा यहां पर नहीं है इसी को देखते हुए 0.8 हेक्टेयर भूमि पर आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जा रहा है। नवीन बस स्टैंड बनने और सड़क के चौड़ीकरण से यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इंदौर की तर्ज पर बनेगा यात्री प्रतीक्षालय –
नवीन बस स्टैंड में इंदौर के तर्ज पर यात्री प्रतीक्षालय बनाया जाएगा जिसमें यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाएगा। यात्री प्रतीक्षालय के सामने दुकानों का निर्माण भी होगा।
नवीन बस स्टैंड की भव्यता इस प्रकार होगी जिसमें करीब एक साथ 50 बसें वेटिंग के लिए खड़ी हो सकेंगी। आधुनिक बस स्टैंड पर दो गेट होंगे जिनमें एक साइड से इंट्री और एक साइड से एक्जिट होगी।
पाटीदार तिराहे तक बनेगा फोरलेन –
आधुनिक बस स्टैंड के साथ पाटीदार तिराहे तक फोरलेन का निर्माण होगा जिससे क्षेत्र में लगने वाले जाम से लोगो को राहत मिलेगी। भूमिपूजन के बाद पेड़ों के टांसप्लांट और जमीन समतलीकरण में दो माह से ज्यादा का समय बीत चुका है ऐसे आगामी दिनों में निर्माण कार्य तेजी से करना होगा।
दुकानदारों को मिलेगा अलग से सेट –
नगरपालिका सीईओ निशिकांत शुक्ला ने बताया कि बस स्टैंड के पुराने भवन को ढहाने की अनुमति मिल गई है। पुराना स्ट्रक्चर तोड़ने के बाद वहां बस स्टैंड के काम में और तेजी होगी। इसके साथ ही पुराने बस स्टैंड पर दुकानदारों को नगरपालिका द्वारा अलग सेट बनाकर दिया जाएगा जिससे वह अपना जीवन-यापन कर सकेंगे।