सीधी। आदिवासी युवक के ऊपर लघुशंका करने वाले भाजपा कार्यकर्ता व कथित तौर पर विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के घर के अतिक्रमण पर स्थानीय प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाया गया और लगभग एक तिहाई हिस्से को ढ़हा दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
इससे पहले कथित तौर पर मानसिक रूप से विक्षिप्त बताए जा रहे आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अब उस पर शासन द्वारा एनएसए लगाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
प्रवेश पर नशे की हालत में आदिवासी युवक से अभद्रता करने का आरोप है। एसडीएम नीलांबर मिश्रा, पटवारी और 70 से अधिक पुलिसकर्मी के साथ सरकारी अमला प्रवेश का घर ढहाने बुलडोजर और जेसीबी लेकर पहुंचा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर के बाहर जेसीबी आया हुआ देखकर आरोपी प्रवेश की मां और चाची बेहोश हो गईं जिनका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
इससे पहले आरोपी प्रवेश की मां, बहन और चाची ने कहा कि प्रवेश ने गलत काम किया है तो उसे सजा दें। मेरा घर न गिराएं। यह घर मैंने बड़ी मुश्किल से बनाया है।
#WATCH | Sidhi viral video | Accused Pravesh Shukla's illegal encroachment being bulldozed by the Administration. He was arrested last night.#MadhyaPradesh pic.twitter.com/kBMUuLtrjK
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 5, 2023
वहीं, सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी का कहना है कि मकान में किए गए निर्माण में से करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है, उसे ही ढहाया जा रहा है।