महू पुलिस को पता भी नहीं चला और इंदौर की टीम ने पकड़ ली एक करोड़ की अवैध शराब


इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, महू में शराब का कारोबार ज्यादा तेज़ फिर स्थानीय स्तर पर नहीं होेती कोई कार्रवाई


अरूण सोलंकी अरूण सोलंकी
इन्दौर Published On :

महू के किशनगंज थाना क्षेत्र में क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत की अवैध शराब जब्ती कार्रवाई की है।  टीम के सदस्यों को बताया था कि कंटेनर में छिपाकर रखी हुई थी। महू क्षेत्र में अवैध शराब का परिवहन तथा अवैध शराब की बिक्री लगातार हो रही है और ज्यादातर बार तो महू पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती। इस कार्रवाई से महू पुलिस की भी पोल खुल गई है। खबर है कि पुलिस अधिकारियों को पता चला था कि महू पुलिस शराब के अवैध कारोबार पर जानकर कार्रवाई नहीं कर रही थी।

इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि किशनगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई हो रही है। टीम के जवानों ने सुबह से ही इस पर नजर रखी तथा शंका होने पर कंटेनर क्रमांक यूके 06 सीबी 748 8 को रोका तथा पूछताछ की। कंटेनर चालक ने बताया कि कंटेनर के अंदर मछली रखी हुई है। इस दौरान ड्राईवर ने अधिकारियों को चालान दिखाए और उस पर भी मछली का ही रिकॉर्ड था लेकिन जवानों को शंका थी कि अंदर कुछ गड़बड़ है। क्राइम ब्रांच के जवानों ने सख्ती से पूछताछ की और कंटेनर खुलवाया तो अंदर शराब की मात्रा देखकर वे चौंक गए। जानकारी के अनुसार इस कंटेनर में अंग्रेजी शराब के करीब 1000 बॉक्स रखे हुए थे। इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई गई। क्राइम ब्रांच के इस मामले की जांच कर रही है।

कंटेनर में भरी शराब

उल्लेखनीय है कि यह कार्रवाई किशनगंज थाना क्षेत्र में हुई है इसके पूर्व में महू थाना क्षेत्र के दस्तूर गार्डन सहित अन्य रेस्टोरेंट पर भी छापामार कार्रवाई की थी। जहां पर बिना अनुमति के शराब बेची व पिलाई जा रही थी इसके बावजूद पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है जो कि उसके लापरवाही बताती है चर्चा है कि क्षेत्र में सबसे अधिक रेस्टोरेंट ढाबे और होटल हैं जहां बिना अनुमति के अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है और बेची जा रही है लेकिन पुलिस आंखें बंद किए हुए हैं।

चर्चा है कि दस्तूर गार्डन में जब एसडीएम खुद ग्राहक बनकर गए थे तब होटल के मालिक ने यहां तक कह दिया था कि हमारी किशनगंज थाने के थाना प्रभारी व जवानों से बात है उन्हें इस बारे में सब जानकारी है यही कारण है कि क्राइम ब्रांच ने बिना महू पुलिस से बात किए ही यह कार्रवाई की।



Related